Mumbai: कश्मीर में टारगेट किलिंग के खिलाफ रजा एकेडमी का व्यापक प्रदर्शन, बोले- हम कश्मीरी पंडितों के साथ
नई दिल्ली/मुंबई:सुबह कि बड़ी खबर के अनुसार। बीते कुछ समय से कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध..
बीते कुछ समय से कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में अल्पसंख्यक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के विरोध में कल यानी बीते शनिवार को रजा एकेडमी ने मुंबई (Raza Acadeny Mumbai) में एक प्रदर्शन किया और कश्मीर में इस प्रकार की लक्षित हत्याओं की कड़ी निंदा की।
Mumbai में हुए इस इस व्यापक विरोध प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए थे। वहीं इस प्रदर्शन में लोगों ने हाथों में तख्ती लेकर कश्मीरी पंडितों की टारगेट किलिंग पर रोक लगाए जाने की मांग की थी और संदेश दिया था कि देश के मुसलमान कश्मीरी पंडितों के साथ ही हैं।
यह भी पढ़ें : मंकीपॉक्स: 29 दिन में 30 से अधिक देशों में करीब 600 मामले, भारत में भी अलर्ट
इस अहम मौके पर रजा एकेडमी के अध्यक्ष सईद नूरी ने कहा कि। बीते एक महीने में कश्मीरी पंडितों समेत 8से ज्यादा लोगों की हत्याएं हुई हैं। इसलिए रजा एकेडमी और देश के मुसलमान कश्मीरी पंडितों के इस घोर दुख में उनके साथ हैं। सईद नूरी ने यह भी कहा कि। “हम सरकार से मांग करते हैं कि सरकार कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास को लेकर उचित कदम उठाए और उनके जान-माल की जरुर से हिफाजत करे। साथ ही इस नृशंस टारगेट किलिंग में शामिल आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।’
Maharashtra | Raza Academy staged a demonstration outside Minara Masjid in Mumbai against the recent targeted killings in Kashmir
Take action against those who are doing these atrocities. We stand by Kashmiri pandits: Raza Academy president Muhammad Saeed Noori (04.06) pic.twitter.com/eee3kueu60
— ANI (@ANI) June 5, 2022
उधर इस मुद्दे पर महाराष्ट्र के CM द्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने बीते शनिवार को कहा कि उनकी सरकार कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी। वहीं, कश्मीर में हिंदुओं की हालिया हत्याओं पर आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कहा, “कश्मीर के हालात बेहद चिंताजनक हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसे समय में स्थिति फिर से दोहराई जा रही है। हम उम्मीद करते हैं कि भारत सरकार उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कड़े कदम उठाएगी।”
यह भी पढ़ें : लोकसभा उपचुनाव: BJP-BSP के MY समीकरण ने बढ़ाई सपा की मुश्किलें, दोनों ही सीटों पर खतरा
We will do whatever is possible for Kashmiri Pandits, we will not leave them in the lurch. Maharashtra will stand firmly with them and will do everything possible to help them: Maharashtra CM Uddhav Thackeray on recent killings of Hindus in J&K
(file pic) pic.twitter.com/xyfewg8lXR
— ANI (@ANI) June 4, 2022
यह भी पढ़ें : हैदराबाद गैंगरेप केस: BJP नेता ने दिखाए वीडियो क्लिप, MLA के बेटे के रोल पर पुलिस से पूछे सवाल
#WATCH | …The situation in Kashmir is deeply concerning. It’s unfortunate that the situation is repeating… We expect GoI to take strong measures to ensure their protection…: Maharashtra Minister Aaditya Thackeray on recent killings of Hindus, Kashmiri Pandits in J&K pic.twitter.com/kzSEOJik0U
— ANI (@ANI) June 4, 2022
गौरतलब है कि हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में कश्मीरी पंडितों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में व्यापक और खतरनाक वृद्धि देखि गई है। वहीं आतंकवादी कश्मीर पंडितों को निशाना बना रहे हैं और उन पर लक्षित हमले भी कर रहे हैं। वहीं कुछ दिनों आतंकियों ने एक शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी। साथ ही एक निर्दोष बैंक मैनेजर की भी जघन्य हत्या कर दी गई थी। इस प्रकार कश्मीर में 2022 में अब तक आतंकियों ने 20 नागरिकों की नृशंस हत्या की है। जिसमें से 9 हत्याएं पिछले 23 दिन में ही हुईं, इनमे 5 हिंदू और 3 सुरक्षाबलों के जवान भी शामिल है।