महाराष्ट्रमुख्य समाचारमुंबई

waliv police station , तेज धारदार हथियार से शख्स पर हमला , 2 गिरफ्तार

मुंबई, waliv police station अंतर्गत एक 25 वर्षीय शख्स के ऊपर तेज धारदार हथियार से जानलेवा हमला होने की घटना सामने आई है

मिली जानकारी के अनुसार, अजगर भोलू शेख उर्फ अली (25),मिलिंद नगर,पवई मुंबई रहता है। बताया गया है कि आरोपियों ने पिछले झगड़े के गुस्से को ध्यान में रखते हुए अली पर किसी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया।इस हमले में अली गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

यह भी पढ़ें : समुंदर में आग दिखने से लोगों में हड़कंप

अली को एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वही पुलिस ने अली की शिकायत के आधार पर आरोपी सलीम,उस्मान और के ऊपर उक्त धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच कर रहे एपीआई सांगविकर ने बताया कि इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तार किए गए है,जबकि एक फरार है।

-Youtube/MetroCitySamachar

Show More

Related Articles

Back to top button