मुंबई

Western Railway के मुंबई सेंट्रल एवं माहिम स्टेशनों के बीच रात्रिकालीन ब्लॉक

सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए Western Railway द्वारा 13/14 अगस्त, 2022 के बीच पड़ने वाली मध्यरात्रि को 00.00 बजे से 04.00 बजे तक मुंबई सेंट्रल तथा माहिम स्टेशनों के बीच अप तथा डाउन फास्ट लाइनों पर चार घंटे का रात्रिकालीन ब्लॉक रखा जायेगा

यह भी पढ़ें : सदमे में था परिवार और मैं भी टूट चुका था… सर्टिफिकेट केस में क्लीन चिट के बाद बोले वानखेड़े

Western Railway के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान अप एवं डाउन फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों को मुंबई सेंट्रल एवं सांताक्रुज स्टेशनों के बीच धीमी लाइनों पर चलाया जायेगा। ब्लॉक अवधि के दौरान, 13.08.2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19426 नंदुरबार-मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस अंधेरी स्टेशन पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी तथा अंधेरी एवं मुंबई सेंट्रल स्टेशनों के बीच आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

-Youtube/MetroCitySamachar

Show More

Related Articles

Back to top button