पालघरवसई-विरार

Nalasopara- नाले में बही लड़की

मुंबई, Nalasopara पूर्व धानिव बाग इलाके में 15 साल की बच्ची के खुले नाले में बह जाने से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है

 पेल्हार पुलिस विविसीएमसी फायर ब्रिगेड के जवानों ने मौके पर तलाशी अभियान शुरू किया।पिछले 15 दिनों में यह दूसरी घटना है, ऐसे में खुले नालों का मामला सामने आया है।उसके परिवार वालों ने बताया कि धनिवबाग के सिद्धिविनायक चली में रहने वाली दीक्षा यादव (15) तेज बारिश में घर के बाहर शौचालय में चली गई। 

यह भी पढ़ें : शिंदे गुट भालू और फडणवीस मदारी, Shiv Sena का हमला

उसी समय एक खुले नाले के पास उसका पैर फिसल गया और वह नाले में गिर गई और तेज धारा की चपेट में आ गई। ज्ञात हो कि, वसई विरार में मंगलवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही थी, इस क्षेत्र में रहने वाले लोग हर साल बारिश से प्रभावित होते हैं। Nalasopara में दिन-ब-दिन खुले नाले लोगों के लिए जानलेवा बनते जा रहे हैं।

-Youtube/MetroCitySamachar

Show More

Related Articles

Back to top button