देशपालघरमहाराष्ट्रवसई-विरार
Virar : सेल्फी के चलते वैतरणा नदी में डूबे 4 लोग ,दो की मौत
विरार : वैतरणा नदी (Virar) के घाट पर सेल्फी लेना एक परिवार को महंगा पड़ गया,विरार में वैतरणा नदी घाट पर घूमने गए एक ही परिवार के चार सदस्य फिसल कर नदी में गिर गए,लेकिन उनमें से दो लोग बचने में सफल रहे हैं,लेकिन दो लोगों की डूबने से मौत हो गई है।
शनिवार शाम करीब 5 बजे वैतरणा नदी (Virar) के फणसपाडा घाट पर एक ही परिवार के चार सदस्य सैर करने आए, घाट पर फोटो और सेल्फी लेने के दौरान उनमें से एक ने अपना संतुलन खो दिया, जबकि तीन अन्य उसे बचाने गए, वे भी डूब गए। घाट पर मौजूद नागरिकों ने दोनों को बचाने में कामयाबी हासिल की, लेकिन इस घटना में दोनों लोग डूब गए। डूबने वालों की पहचान संतू दासाना (15) और लीला दासाना (24) के रूप में हुई है।
मछुवारों ने संतु का शव बरामद किया,विरार की मांडवी पुलिस और वसई विरार नगर निगम की दमकल विभाग द्वारा लीला की तलाश की जा रही है,वहीं देर रात दमकल कर्मियों को लीला का शव भी बरामद हुआ