ठाणेपालघरमहाराष्ट्रमुंबईवसई-विरार

SRA SCAM : मुंबई की पूर्व मेयर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर से दादर पुलिस ने की पूछताछ

SRA SCAM मामले में पूछताछ हुई,पुलिस ने कल दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया

9 लोगो ने मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन में चीटिंग का मामला दर्ज कराया,शिकायत कर्ता का आरोप है कि लोगो से करीब लाखो रुपया लिया गया और रूम देने का वादा किया था,करीब 1.5 करोड़ लिया गया था,लेकिन अभी तक किसी को फ्लैट नही दिया जाए,दादर पुलिस ने 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया।

चीटिंग मामले में पुलिस ने 22 अक्टूबर को 3लोगो को दादर इलाके से गिरफ्तार किया,इनमे से एक बीएमसी अधिकारी भी है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहा कोर्ट ने 29 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।दादर पुलिस ने पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर के करीबी को भी गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में एक आरोपी ने अपने स्टेटमेंट में पूर्व मेयर किशोर पेडनेकर का नाम लिया है।कुल 9 लोगो की शिकायत थी कि SRA का फ्लैट दिलाने के नाम पर पैसे लिए गए,लेकिन फ्लैट नही मिला।जिन आरोपियों ने मेयर का नाम लिया है उन्होंने इस बात का दावा किया कि 9 लोगो से लिये गए पैसे का कुछ हिस्सा किशोरी पेडनेकर को भी गया है।इसलिए आज पहली बार किशोरी से बुलाकर पुछताछ की गई।दुबारा कल बुलाया गया है.

Show More

Related Articles

Back to top button