Prostitution : गंदा है पर धंधा हैं की तर्ज़ पर नालासोपारा बीच पर हो रहा था देह व्यापर, पड़ी पुलिस की रेड
नालासोपारा : वसई विरार के नालासोपारा पश्चिम स्थित कलंब बीच पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने कार्रवाई करते हुए फॉर्म हाउस में संचालित किए जा रहे देहव्यापार (Prostitution) के अड्डे का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वसई विरार शहर पश्चिम क्षेत्र में समुद्री किनारे बेहद ही खूबसूरत और मनोरम दृश्य प्रसूत करते हैं। ऐसे में सैलानी बरबस ही यहां घूमने खिंचे चले आते हैं।लेकिन यहां शराब और शबाब प्रेमियों और मुनाफाखोरों की वजह से यहां का माहौल दिनों दिन खराब होता जा रहा है।
नालासोपारा पश्चिम के अरनला पुलिस स्टेशन अंतर्गत कलंब बीच स्थित दो फॉर्म हाउस, तुलसाई फॉर्म हाउस और डॉल्फिन कॉटेज में देहव्यापार संचालित किए जाने की सूचना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नालासोपारा की टीम को मिली।
जिसके बाद पुलिस ने बोगस ग्राहक भेजकर मामले की पुष्टि की और दोनो फॉर्म हाउस पर छापा मारा। इस कार्रवाई के बाद वहां दो पीड़ित लड़किया देह व्यापार (Prostitution) में लिप्त पाई गईं। तत्पश्चात पुलिस ने उन दोनों को वहां से छुड़ाकर उन्हें इस दलदल से मुक्त किया। साथ ही मौके पर मौजूद फार्महाउस के मैनेजर को हिरासत में लेते हुए तीन लोगों, मालिक और फार्म हाउस संचालक के खिलाफ मामला दाखिल किया। मौके पर सिर्फ मैनेजर गिरफ्तार हुआ है , बाकी फार्महाउस मालिक और संचालक फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस की टीम ने इस मामले में आईपीसी की धारा 370,34,पीटा एक्ट 3,4,5,6 के तहत कानूनी कार्रवाई की है।
इस पूरी कार्रवाई को वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के पुलिस निरीक्षक संतोष चौधरी और उनकी टीम ने अंजाम दिया।