मुंबईदेश

Election Reaction : राहुल गाँधी की रेवड़ी को जनता ने नकारा, मोदी की गारंटी को स्वीकारा – फडणवीस

मुंबई : Election 2023 में राहुल गांधी रेवड़ी बांटने का काम कर रहे थे, जिस तरीके से आश्वासन  दे रहे थे, लोगों ने मोदी जी के गारंटी को स्वीकारा है, राहुल गांधी की झूठी गारंटी को सीधे से नकार दिया है- महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भारतीय जनता पार्टी के चुनाव के जीत के संबंध में अपनी राय नागपुर में व्यक्त करते हुए कहा कि चार राज्य के चुनाव में अभूतपूर्व विजय भारतीय जनता पार्टी को मिली है, मैं इसे ऐसे मानता हूं लोगों ने मोदी जी पर विश्वास दिखाया है, यह मोदी जी के ऊपर लोगों की विश्वास की जीत है, जिस प्रकार से प्रधानमंत्री मोदी जी ने एक पारदर्शी प्रमाणिकता से गरीब कल्याण का एजेंडा इस देश में चलाया, उसके विश्वास की जीत है, जिस प्रकार भारत के विकास को लोगों ने अनुभव इसकी अनुभुति ली उसकी विजय है, जिस प्रकार से आम आदमी को लगा कोई प्रधानमंत्री एवं कोई सरकार सीधे हमारे लिए काम कर रही है ,उस अनुभूति का यह विजय है.

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि वो मानते है कि चार राज्यों की जनता ने तीन राज्य में हमको विजय मिला है ,उसकी जनता का श्रेय है ही, इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है , साथ ही-साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष को है और मास्टर स्ट्रैटेजिक देश के गृहमंत्री अमित शाह इनको भी. मैं ऐसा मानता हूं कि बीजेपी की जो राज्य कि यूनिट है, केंद्रीय नेतृत्व है उनको यह विजय है ,इसके कारण यह अभूतपूर्व जीत मिली है,

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इस जीत का विश्लेषण करते हैं तो ध्यान में आता है बीजेपी के वोट 10% से भी ज्यादा एवरेज में पड़े हैं, छत्तीसगढ़ में 14 प्रतिशत वोटो की बढ़ोतरी दिखी है, मध्य प्रदेश में 8% वोट बढे हैं, तेलंगाना में 10% वोटो का इजाफा हुआ है, कुल मिलाकर लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर बहुत बड़ा विश्वास दिखाया है, चार राज्यों में कुल मिलाकर 339 सिट 50% से भी ज्यादा सिम भारतीय जनता पार्टी जीत रही है.

इंडिया गठबंधन को लोगों ने सीधे से नकार दिया है, जिस प्रकार की राहुल गांधी राजनीति कर रहे थे ,रेवडी बांटने का काम कर रहे थे, जिस तरीके से आश्वासन दे रहे थे, लोगों ने मोदी जी के गारंटी को स्वीकार है, राहुल गांधी की झूठी गारंटी को सीधे से नकार दिया है ,अब पूरा विश्वास है इंडिया एयलाइंस की जो बैठक होगी इस के लिए EVM को जिम्मेदार ठहराया जाएगा, मुझे ऐसा लगता है कि EVM को जिम्मेदार ठहरने की जगह आत्म अवलोकन वह लोग करें, यह जीत पारदर्शिता प्रमाणिकता की मोदी जी के नेतृत्व की जीत है.

भारतीय जनता पार्टी का ब्रांड मोदी जी हैं, मोदी जी ने जिस तरीके से विश्वास पैदा किया है, उस विश्वास को वोटो में तब्दील करने का काम हुआ है ,इसलिए मैं मानता हूं कि लोगों ने मोदी जी को देखकर, भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया है और आगे भी मोदी जी को देखकर वोट भारतीय जनता पार्टी को देंगे ,महिला हो ,ओबीसी हो, चाहे वह पिछड़े हो, चाहे वह आदिवासी हो सभी ने ,अनुसूचित जाति के लोग सभी ने बढ़ चढ़कर बीजेपी कोर दिया है, तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी का जो राइज है वह बड़ा है, ऐसा मानता हूं कि तेलंगाना मे यह स्पष्ट हो गई, लोकसभा के चुनाव में पिछले समय चुनाव में चार सीट मिली थी, इस लोकसभा के चुनाव में लोकसभा चुनाव में बीजेपी नंबर वन पार्टी रहेगी ,

लोकसभा चुनाव के लिए लोगों की मानसिकता तय है, इन चुनाव से हमको फायदा होगा, इसमें कोई शक नहीं है, इस चुनाव पर लोकसभा के चुनाव कभी भी निर्भर नहीं थी, अब मानता हूं कि इसके कारण काफी ज्यादा सकारात्मक तैयार होगी,इंडिया गठबंधन कोई एलांस नहीं है, विचारों के साथ आये हुए लोग नहीं है, इनका एक प्रोग्राम हैं मोदी जी को हटाओ, मोदी जी के कारण इन सारी परिवरवादी पार्टी की दुकानदारी बंद हो रही है, यह एलाइंस ग्रुप था नहीं और आगे भी रहा नहीं पाएगा,

छत्तीसगढ़ के जीत के संबंध में देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मोदी जी के ऊपर लोगों का काफी ज्यादा विश्वास है, इन 5 वर्षों में बघेल जी ने काफी ज्यादा भ्रष्टाचार किया, महादेव एप घोटाला हो, गोबर का भी घोटाला वहां पर हुआ है, इन सब घोटालों के चलते लोगों के मन मे मोदी जी के साथ जाएंगे या विश्वास था ,छत्तीसगढ़ में आदिवासी और ओबीसी ने बढ़ चढ बीजेपी के साथ आए हैं,

-महाराष्ट्र उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

 

Show More

Related Articles

Back to top button