मुंबई की बोरीवली जीआरपी (Borivali GRP) ने ऐसे शराबी पति को गिरफ्तार किया है, जिसने पत्नी द्वारा शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर लाठी और डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
गोरेगांव और मलाड स्टेशन के बीच में पटरी के किनारे झुग्गी में रह रहे एक शराबी मोइनुद्दीन नसरुल्ला अंसारी (उम्र 42 साल) ने अपनी पत्नी परवीन मोइनुद्दीन अंसारी (36) की हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे लेकिन पत्नी ने पैसा देने से मना कर दिया l बस इसके बाद आरोपी पति ने उसकी बुरी तरह पिटाई की और औरत को मृतप्राय अवस्था में छोड़कर खुद शराब पीने चला गया।
जीआरपी (Borivali GRP) को जैसे ही इस घटना के बारे में जानकारी मिली तो उनकी एक टीम मौके पर पहुंची। महिला परवीन बेसुध हुई पड़ी मिली, जिसके बाद जीआरपी की टीम ने घायलावस्था में महिला को नजदीकी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी रही। महिला की हालत देखते ही डॉक्टर ने उपचार के लिए उसकी हालत जांची तो डॉक्टर ने पाया कि महिला की मृत्यु हो चुकी थी।
जिसके बाद बोरीवली जीआरपी (Borivali GRP) ने हत्यारे पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया और बोरीवली जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल कदम ने टीम बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की।
तभी पुलिस को जानकारी मिली की आरोपी पति मोइनुद्दीन अंसारी अपने गाँव भागने की फिराक में है और मालाड के मालवणी में छिपा हुआ है। जीआरपी पुलिस (Borivali GRP) ने मालवणी में जाल बिछाकर आरोपी को गांव भगाने से पहले ही दबोच लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.