ठाणे: महाराष्ट्र के कसारा- इगतपुरी ट्रैक पर बड़ा हादसा (Derailment) हुआ है। यहां की इगतपुरी रेलवे लाइन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर (Derailment) गई है। कुल मिलाकर ट्रेन की 7 बोगियां पटरी से उतरी हैं। इस वजह से कसारा से इगतपुरी सेक्शन के डाउन सेक्शन में मेल एक्सप्रेस यातायात प्रभावित हुआ है। हालांकि उपनगरीय लोकल ट्रेन यातायात प्रभावित नहीं हुआ है।.
जानकारी के मुताबिक एक मालगाड़ी की सात बोगियां पटरी से उतर (Derailment) गई हैं. यह घटना रविवार शाम 6 बजकर 31 मिनट की है. इस रेल हादसे से सिर्फ कसारा-इगतपुरी सेक्शन पर ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. इसके अलावा मुंबई लोकल यातायात पर संचालन प्रभावित नहीं हुआ है.
ये ट्रेनें प्रभावित :
12105 सीएसएमटी-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस- घाटकोपर स्टेशन पर
12109 सीएसएमटी मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस- विक्रोली स्टेशन पर
12261 सीएसएमटी हावड़ा एक्सप्रेस- आसनगांव स्टेशन पर
11401 सीएसएमटी आदिलाबाद नंदीग्राम एक्सप्रेस- ओम्बारमल्ली स्टेशन पर
17612 सीएसएमटी नंदे एक्सप्रेस-सीएसएमटी से प्रस्थान किया
12137 सीएसएमटी फिरोजपुर पंजाब मेल एक्सप्रेस-सीएसएमटी से प्रस्थान किया
12173 एलटीटी प्रतापगढ़ एक्सप्रेस
शाम साढ़े छह बजे हुआ हादसा
मुंबई डिवीजन में डाउन मेन लाइन पर कसारा से टीजीआर-3 डाउन लाइन सेक्शन के बीच 18.31 बजे एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी- जेएनपीटी/डीएलआईबी कंटेनर ट्रेन के 2 वैगन पटरी से उतर गए. इसकी वजह से कसारा से इगतपुरी सेक्शन के डाउन सेक्शन में मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है, हालांकि उपनगरीय लोकल ट्रेन के यातायात प्रभावित नहीं है.
Dadar Railway Station : दादर स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर सहित बहुत कुछ बदला