मुंबईदेश

LTT Mumbai Fire : LTT स्टेशन पर लगी भीषण आग

मुंबई के कुर्ला इलाके में स्तिथ LTT स्टेशन पर कैंटीन पर लगी आग, जानकारी मिलते ही मौके पर फायर की 2 गाड़ियाँ पहुंच आग को काबू करने में जुट गई। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की खबर नही।

मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनस (LTT) रेलवे स्टेशन के परिसर में स्थित एक भोजनालय में बुधवार दोपहर आग लग गई, हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि एलटीटी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर स्थित जन आहार कैंटीन में दोपहर पौने तीन बजे आग लग गई. उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

मुंबई में बांद्रा-कुर्ला के पास भीड़भाड़ वाले लोकमान्य तिलक टर्मिनस के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के यात्री प्रतीक्षालय और कैंटीन एरिया में बुधवार दोपहर भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. आग लगने की सूचना दोपहर तीन बजे के आसपास मिली. इससे वहां मौजूद यात्रियों में दहशत फैल गई और वे तुरंत कैंटीन और प्रतीक्षालय क्षेत्र से बाहर चले गए.

Vasai Crime News : वसई में पड़ोसी से विवाद पर मारपीट, केस दर्ज

 

Show More

Related Articles

Back to top button