Nalasopara VVCMC : तुलिंज पुलिस स्टेशन द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
तुलिंज पुलिस स्टेशन (Nalasopara) द्वारा आज सामाजिक जिम्मेदारी का एक बेहद सराहनीय पहल देखने को मिला। तुलिंज पुलिस की ये पहल समाज में दिन ब दिन पुलिस और नागरिकों के बीच बढ़ रहे अविश्वास की खाई को पाटने का कार्य करेगा।
सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कृपा फाउंडेशन की ओर से वरिष्ठ नागरिकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उसके बाद तुलिंज पुलिस स्टेशन एवं ठाकुर विद्यालय के सहयोग से वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्कूल बस द्वारा वसई किले की निःशुल्क यात्रा का आयोजन के साथ साथ मनोरंजन कार्यक्रम, गायन कार्यक्रम का भी किया गया। इस आयोजन में ज्येष्ठ नागरिक संघ तुलिंज की ओर से लगभग 40-45 महिला-पुरुष वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे.
तुलिंज पुलिस द्वारा माता-पिता एवं बुजुर्ग अभिभावक नागरिक भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007, पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके बाद उन्हें मित्रतापूर्ण भोजन कराया गया।
उक्त कार्यक्रम के लिए पुलिस निरीक्षक श्री चव्हाण, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ के अधिकारी श्री पीएसआई राख, गोपनीय कार्यकारी एवं वरिष्ठ नागरिक संघ के अध्यक्ष दत्तात्रय देशमुख, उनके सहयोगी एवं पुलिस समाज कल्याण संगठन की ओर से पीएम दुपारे, कवि सुनील आसंकर, गायक धनेश जाधव, अशोक पाइकराव, संतोष मोहिते जैसे गणमान्य अधिकारियों की सहभागिता एवं सहयोग देखने को मिला।
VVCMC Vasai Virar: वसई-विरार महानगरपालिका अधिकारियों का चुनावी तबादला, वापस लौटे पुराने अधिकारी !
NHAI in 2024 : लोगों के लिए काल सिद्ध हो रहा है मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग का विकास कार्य!