Mira Road Beef Smuggler Case : काशीगांव पुलिस के साथ गोरक्षकों ने मीरा रोड में बिक्री के लिए रखे गए करीब डेढ़ हजार किलो गोमांस को पकड़ने में सफलता हासिल की है.बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मीरा रोड के नीलकमल नाका पर गोमांस आने की सूचना मिली थी इसलिए कुछ कार्यकर्ता इस वाहन का इंतजार कर रहे थे.
इसी बीच शनिवार रात करीब 1 बजे एक टेंपो वहां आया तो कार्यकर्ताओं ने उसे रोक लिया, लेकिन बाद में जब गाड़ी की जांच की गई तो उसमें गोमांस के टुकड़े मिले गौरक्षकों ने तुरंत काशीगांव पुलिस को सूचना दी और उन्हें मौके पर बुलाया.जब पुलिस ने इस टेंपो के बारे में जॉंच की तो पता चला कि उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी.
इसके अलावा किसी को शक न हो इसलिए इस गोमांस को बोरे के नीचे बर्फ में छिपाकर रखा गया था, मुख्यतः यह करीब डेढ़ हजार किलो गोमांस है और इसके नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला (फॉरेंसिक विभाग) में भेज दिए गए हैं. काशीगांव पुलिस स्टेशन के सहाय्यक पोलीस निरीक्षक विजय साठे ने बताया कि वे फरार आरोपियों की तलाश कर रहे हैं और जांच जारी है.
इसे भी पढ़ें: