Mumba Local Train Derailed : मुंबई में बड़ा हादसा,पटरी से उतरी मुंबई लोकल की बोगी,हार्बर लाइन पर सेवाएं ठप
Mumba Local Train Derailed : देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन हादसे का शिकार हो गई है। सीएसएमटी स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन की बोगी पटरी से उतर गई।
हादसे के बाद हड़कंप मच गया और इसकी वजह से हार्बर लाइन पूरी तरह प्रभावित हो गई है। ऐसे में दफ्तर या काम पर आने जाने वालों के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।
यह लोकल ट्रेन पनवेल से सीएसएमटी की ओर जा रही थी। सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी कि हार्बर लाइन पर एक लोकल ट्रेन का एक डिब्बा सोमवार सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) पर पटरी से उतर गया। अच्छी बात यह रही कि कोई यात्री घायल नहीं हुआ। ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण हार्बर लाइन पर लोकल ट्रेन सेवाएं बाधित हो गई हैं, जिसके बाद सीएसएमटी जाने वाली ट्रेनों को मस्जिद स्टेशन पर रोक दिया गया।
उन्होंने कहा कि हार्बर लाइन सेवाएं वडाला स्टेशन से और वडाला स्टेशन तक चालू रहेंगी। हार्बर लाइन पर बहाली का काम चल रहा है और मेन लाइन पर ट्रेनें अप्रभावित रहेंगी।
इसे भी पढ़ें : Mumbai Local Train Accident :मुंबई लोकल ने ली एक और जान!