विधानसभा चुनाव 2024ठाणेराजनीति

Loksabha Election 2024 Thane : कल्याण से 3, भिवंडी से 4 नामांकन पेश

ठाणे : लोकसभा आम चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024 Thane) के लिए नामांकन प्रक्रिया ज़ारी है, इसी क्रम में 24-कल्याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन दोपहर 03.00 बजे तक कुल 3 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। इनमें

  1. राकेश कुमार जैन– निर्दलीय प्रत्याशी
  2.  वैशाली राणे – शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) उम्मीदवार
  3.  24-कल्याण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की चुनाव रिटर्निंग अधिकारी सुषमा सातपुते ने बताया कि शिव कृष्णमूर्ति अय्यर – स्वतंत्र उम्मीदवार ने दोपहर 03.00 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

भिवंडी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के तहत चार नामांकन पत्र दाखिल 

  1.  अशोक भीकू बहादुरे… संयुक्त भारत पार्टी
  2.  नीलेश भगवान सांभरे…स्वतंत्र
  3.  नीलेश भगवान सांभरे… भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  4.  तारा पिंट्या वाघे.. स्वतंत्र

चुनाव निर्णय अधिकारी संजय जाधव ने बताया कि कुल चार नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं।

Nalasopara Dwarka Hotel Fire Incident : अचोले रोड पर स्थित ‘द्वारका होटल’ जलकर खाक

Show More

Related Articles

Back to top button