Palghar Loksabha 2024 BVA Nomination : बविआ के हितेंद्र ठाकुर ने भरी हुँकार, कहा हम नंबर “वन”,राजेश पाटिल ने किया नामांकन दाखिल
Palghar Loksabha 2024 BVA Nomination : पालघर के चुनावी दंगल में अब चुनावी ज़ोर आज़माइश दिखने लगा है। राजनीतिक दल नामांकन के बहाने अपना दमख़म प्रदर्शित कर अपनी मजबूती का परिचय देने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं। सभी पार्टियों के शीर्ष नेता इस अभियान में शामिल होकर अपने उम्मीदवार का मनोबल बढ़ा, जनता के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।
पालघर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन विकास आघाडी(बविआ) ने अपने उम्मीदवार राजेश रघुनाथ पाटिल के नामांकन में जमकर ज़ोर आज़माइश प्रदर्शित किया। पाटिल को समर्थन देने के लिए बविआ के मुखिया हितेंद्र ठाकुर, क्षितिज ठाकुर,राजीव पाटिल समेत हजारों की तादाद में नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। नामांकन के लिए गाँवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे।
ग़ाज़े बाजे के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष नाचते-गाते रोड शो में शरीक हुए। राजेश पाटिल के साथ बहुजन विकास आघाडी के सभी नेता का काफिला पालघर से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय के पास समाप्त हुआ।
बविआ के मुखिया हितेंद्र ठाकुर ने मेट्रो सिटी समाचार से कहा कि हम एक नंबर पर है, बाकी जितनी भी पार्टियां है वो नंबर दो के लिए लड़ रही है। ठाकुर ने आगे कहा कि हमारी पार्टी किये हुए विकास कार्यों के बलबूते लड़ रही है और हम लोग पालघर की जनता को आश्वस्त कर देना चाहते है कि हमारा पालघर ज़िले के विकास का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। राजेश पाटिल युवा उम्मीदवार हैं और उनका ध्येय सिर्फ और सिर्फ पालघर ज़िला का विकास करना होगा!
इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने सभी को चौंकाते हुए रायबरेली से नामांकन किया दाखिल, सोनिया और खरगे भी रहे मौजूद