विधानसभा चुनाव 2024महाराष्ट्रमुंबईराजनीतिवसई-विरार

Nitesh Rane Controversial Statement Vasai Press Conference : नितेश राणे  के बिगड़े बोल, कहा आदित्य ठाकरे के माथे पर ‘मेरे पिता नपुंसक हैं’ का ठप्पा

Nitesh Rane Controversial Statement Vasai Press Conference : भाजपा विधायक नितेश राणे ने शनिवार को वसई में एक विवादित बयान देते हुए कहा कि आदित्य ठाकरे के माथे पर ‘मेरा बाप बेकार है’ का ठप्पा है और उन्हें पहले इसे पोंछना चाहिए और फिर दूसरों की आलोचना करनी चाहिए. राणे ने आदित्य को ‘पेंगुइन ठाकरे’ भी कहा।

उन्होंने कहा, अगर आप हिंदू त्योहार मनाना चाहते हैं, अगर आप हिंदू लड़कियों को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो भाजपा को वोट दें।

भाजपा विधायक नितेश राणे को पालघर लोकसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। शनिवार को उन्होंने वसई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी का पक्ष रखा, इस बार उन्होंने शिवसेना ठाकरे समूह की आलोचना की. आदित्य ठाकरे के माथे पर ‘मेरे पिता नपुंसक हैं’ का ठप्पा लगा हुआ है. उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि पहले उन्हें वह ठप्पा मिटाना चाहिए और फिर दूसरों के माथे पर गद्दार आदि कहना चाहिए.

उन्होंने आदित्य ठाकरे को  “पेंगुइन ठाकरे “भी कहा। यदि आप पालघर में घटित श्रध्दा वालकर हत्याकांड, साधुओं की हत्या की पुनरावृत्ति नहीं चाहते हैं, तो मोदी को सत्ता में लाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो हिंदू त्योहार भी नहीं मनाए जा सकेंगे.

राणे को स्थानीय मुद्दों की कोई जानकारी नहीं

पालघर लोकसभा क्षेत्र के लिए नितेश राणे को पर्यवेक्षक नियुक्त करने के बाद उन्होंने शनिवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. लेकिन जब उनसे स्थानीय मुद्दों पर पूछा गया तो उन्होंने साफ़ तौर पर कहा मुझे कोई जानकारी नहीं है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा वसई विरार जिला के सभी प्रमुख अधिकारी मौजूद रहे.

 

इसे भी पढ़ें: वसई,मुंबई से लेकर गुजरात तक 65 चोरियों को दिया अंजाम,आया पुलिस की गिरफ़्त में

Show More

Related Articles

Back to top button