देशमुंबईराजनीति

Ajit Pawar NCP : एनसीपी अजीत गुट में फूट की आशंका, 5 विधायक नेटवर्क के बाहर

मुंबई : महाराष्ट्र में राजनीतिक उठापटक के बीच एनसीपी अजीत गुट (Ajit Pawar NCP) में फूट की आशंका दिखने लगी है,  आज बुलाई गई मीटिंग में अजीत गट के 5 विधायक नहीं आये है अभी तक उन विधायकों से संपर्क करने की कोशिश हो रही है,मीटिंग शुरू हो गयीं है

मुम्बई के ट्राइडेंट होटल में चल रही NCP (अजित पवार गुट) की बैठक में 5 विधायक नही आये, जो विधायक नही आये उनके नाम

धर्मराव बाबा आत्राम (बीमार होने का हवाला दिया) यह चंद्रपुर विधानसभा से विधायक हैं. नरहरी झिरवळ (रसिया गए हैं) नाशिक जिले से विधायक हैं.सुनील टिंगरे (बाहर किसी काम से गये है) वाड़ गांव शेरी से विधायक हैं.राजेंद्र शिंगणे (बीमार हैं) बुलढाणा से विधायक हैं.आण्णा बनसोडे, पिंपरी विधानसभा से विधायक (निजी कारणों से नही आ आए).

आपको बता दें कि दावा किया जा रहा है कि इन सभी ने अपनी अनुपस्थिति की जानकारी अजित पवार को दी है.

वहीं एनसीपी (अजित पवार) गुट ने दावों को खारिज किया. वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद एनसीपी (अजीत पवार) के महाराष्ट्र अध्यक्ष सुनील तटकरे ने कहा, ”जानबूझकर अफवाह फैलाई जा रही है कि विधायक संपर्क में हैं, राष्ट्रवादी पार्टी के विधायक एक टीम के साथ हैं. चुनाव के दौरान इस तरह से अफवाहें और झूठे वीडियो भी प्रसारित किए गए.” महाराष्ट्र चुनाव में करारी हार के बाद अजित पवार ने वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ बैठक की. इसमें पांच विधायक नहीं पहुंचे.

Malad Hording Collapsed : मुंबई के मलाड में गिरी होर्डिंग,

Show More

Related Articles

Back to top button