ठाणेमुंबई

MBMC : गड्ढे में गिरने से मासूम की गई जान, महानगरपालिका अधिकारियों के खिलाफ अपराध दर्ज़

5 साल के बच्चे की गड्ढे (MBMC) में गिरने से हुई मौत,पुलिस ने किया मामला दर्ज.

मुंबई से सटे मीरा रोड (MBMC) इलाके में बंद पड़े बायोगैस प्रोजेक्ट के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से 5 साल के बच्चे की मौत हो गई,इस मामले में काशीमीरा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 304- A के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जूनियर केजी में पढ़ने वाला श्रेयांश सोनी (उम्र 5 साल) नाम का बच्चा शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे खेलने के लिए निकला और काफी देर तक घर नहीं लौटा,तब उसकी मां उसकी तलाश करने में जुटी,आसपास ढूंढने पर कुछ पता नही चल पाया,कुछ समय खोजने के बाद श्रेयांश,मीरा भयंदर नगर निगम द्वारा बंद पड़े बायोगैस प्रोजेक्ट के पास जीजा माता उद्यान गार्डन के पीछे एक गड्ढे में गिरा पड़ा मिला।गड्ढे में पानी भरा हुआ था,पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से श्रेयांश को बाहर निकाला गया और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया,जहां डॉक्टरों ने उसे चेक करते ही मृत घोषित कर दिया।

श्रेयांश के पिता मुंबई के दादर इलाके में पान की दुकान चलाते है,श्रेयांश के पिता मोनू सोनी (34) ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा ने दुकान पर फोन करके बताया कि श्रेयांश लापता है,यह बात पता चलने पर श्रेयांश के पिता मोनू ने तुरंत अपनी दुकान बंद की और मीरा रोड के लिए ट्रेन पकड़ा,जैसे मोनू मीरा रोड स्टेशन पहुंचा उसी समय उनकी पत्नी ने फोन करके बताया कि श्रेयांश बायोगैस प्रोजेक्ट के पीछे गड्ढे में गिर पड़ा मिला।

श्रेयांश के पिता मोनू ने श्रेयांश की मौत के लिए जिम्मेदार मीरा-भायंदर नगर निगम के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, बायोगैस प्रोजेक्ट को बंद कर दिया गया है और गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया है,जिसके कारण यह दुखद घटना हुई,संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

काशीमीरा पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.

Virar Incident : पेड़ गिरने से महिला की मौत, दो दिन तक दबा रहा शव

Show More

Related Articles

Back to top button