बदलापुर में नर्सरी की बच्चियों से छेड़छाड़ का विरोध, गुस्साए लोगों ने रेलवे ट्रैक किया जाम
Thane, Badlapur: ठाणे जिले के बदलापुर में स्थित आदर्श विद्यालय के शिशु वर्ग में पढ़ने वाली दो बच्चियों के साथ सफाई ठेकेदार के कर्मचारी ने छेड़छाड़ की थी. इस घटना से गुस्साए लोगों ने मंगलवार को स्कूल के सामने प्रदर्शन शुरू कर दिया. देखते ही देखते प्रदर्शन कर रहे लोगों की संख्या बढ़ती गई और पूरे शहर में आक्रोशित लोगों की भीड़ बैनर-पोस्टर लेकर निकल आई.
गुस्साए लोगों ने रेलवे ट्रैक किया जाम
हजारों गुस्साए लोगों की भीड़ बदलापुर में रेलवे ट्रैक पर जाकर प्रदर्शन कर रही है. इस कारण लोकल ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई है. मुंबई से रवाना होने वाली मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को दूसरे रूट से गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है. क्योंकि बदलापुर में हजारों लोग रेलवे ट्रैक पर उतर आए हैं और घटना के विरोध में रेल रोको प्रदर्शन कर रहे हैं.
स्कूल के सफाईकर्मी ने की थी नर्सरी की बच्चियों से छेड़खानी
बदलापुर के आदर्शन स्कूल में साढ़े तीन साल की दो छात्राओं के साथ सफाई का काम करने वाले एक स्टाफ ने छेड़खानी की थी. हालांकि, आरोपी अक्षय शिंदे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बावजूद लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. स्कूल में अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक और स्थानीय लोग ठोस कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं.
#UPDATE : Angry Parents Vandalise School, Pelt Stones at Railway Station as Protest Intensifies Over Assault Case.#Badlapur #MinorRape #Maharashtra #Protest #MassiveProtest #BadlapurBand pic.twitter.com/jBVPZZL1gp
— upuknews (@upuknews1) August 20, 2024
स्कूल प्रिंसिपल, क्लास टीचर और पुलिस इंस्पेक्टर पर कार्रवाई
इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने प्रिंसिपल और क्लास टीचर को निलंबित कर दिया है. साथ ही इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर शुभदा शितोले के खिलाफ भी कार्रवाई की गई और उनका ट्रांसफर कर दिया गया. उन पर अभिभावकों ने कार्रवाई में ढीला रवैया अपनाने का आरोप लगाया था. इस मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. साथ ही मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होने की बात कही गई है.
पुलिस ने की लोगों से शांति बनाए रखने की अपील
डीसीपी सुधाकर पठारे ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद साढ़े तीन घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. कोर्ट ने उसे पुलिस हिरासत में भी भेज दिया है. डीसीपी पठारे ने शहरवासियों से अपील की है कि वे जांच में पुलिस का सहयोग करें, ताकि इस गंभीर मामले की तह तक पहुंचा जा सके और न्याय सुनिश्चित हो सके. डीसीपी ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई शहर बंद या आंदोलन का आयोजन करता है, जिससे जांच में बाधा उत्पन्न हो सकती है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरतेगी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है.