वसई-विरार
पालघर- अब दस मिनट में पहुँचेगी पुलिस, हेल्पलाइन नंबर 112 शुरू
पुलिस को लोगों तक पहुंचने में 20 मिनट लग जाते थे लेकिन पुलिस ने समय को घटाकर 10 मिनट कर दिया है।
मुंबई। एम्बीवीवी कमिश्नररेट की पुलिस अब लोगों की मदद के लिए 10 मिनट में पहुँच जाएगी। राज्य सरकार ने एक नई हेल्पलाइन नंबर 112 शुरू किया है।
पुलिस को लोगों तक पहुंचने में 20 मिनट लग जाते थे लेकिन पुलिस ने समय को घटाकर 10 मिनट कर दिया है।
इस वर्ष जनवरी और फरवरी के दो महीनों में चार हजार चार सौ पैंतालीस फोन कॉल पुलिस को आये हैं। अब तक हेल्पलाइन पर कुल 11,404 कॉल आ चुकी हैं।