Home देश Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद हों मांस की दुकानें, जारी हो सार्वजनिक अवकाश- BJP नेता मनोज बारोट ने की मांग
देशवसई-विरार - Vasai-Virar News

Ayodhya : प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद हों मांस की दुकानें, जारी हो सार्वजनिक अवकाश- BJP नेता मनोज बारोट ने की मांग

ayodhya

हिंदू समाज पिछले 500 वर्ष से राम मंदिर के भव्य निर्माण की प्रतीक्षा कर रहा था. सौभाग्य से यह प्रतीक्षा का अंत हो गया है. इसलिए दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या (Ayodhya) में भगवान रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है. और यह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम सदी का सबसे बड़ा कार्यक्रम है.

22 जनवरी को राष्ट्रीय छुट्टी और मांस बेचने वाली दुकानें बंद रखने की मांग के साथ प्रधानमंत्री को निवेदन

इसलिए इस कार्यक्रम को लेकर देश के हर छोटे बड़े शहरों के धार्मिक स्थानों पर कार्यक्रम की रूपरेखा भी बन रही है और हर हिंदू इस भव्य दिव्य कार्यक्रम में शामिल होना चाहता है. लेकिन 22 जनवरी को सोमवार होने के कारण लाखो लोग चाहते हुए भी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे.

इसलिए इस विषय को लेकर भाजपा वसई विरार जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से लिखित पत्र भेजकर अनुरोध किया है की, 22 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय छुट्टी घोषित की जाए ताकि हर व्यक्ति इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का साक्षीदार बन सके. इसी प्रकार बारोट ने इस पत्र के माध्यम से यह मांग की है की, हिंदुओ की आस्था से जुड़े इस कार्यक्रम के दिन पूरे देश में मांस मटन बेचने वाली दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया जाए.

इस मांग को लेकर बारोट ने अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए बताया है की, इस मांग के पीछे का हेतु किसी भी व्यक्ति या समाज को आहत करना नही है बल्कि एक भावना के तहत की गई मांग है. लेकिन यह उद्देश जरूर है की कम से कम इस पवित्र दिन के अवसर पर देशभर में कही भी हमारी गौ माता की एवं अन्य बेजुबान जानवरों की हत्या या कतल न हो. इसलिए बारोट ने आशा व्यक्त की है की, मेरे इस निवेदन पर प्रधानमंत्री कार्यलय अवश्य विचार करेगा.

Decision On Urdu And Persian Words : अब उर्दू और फारसी अल्फाजों का नहीं होगा यूज, कानून को बदलेगी सरकार

Recent Posts

Related Articles

वसई-विरार अवैध शराब छापेमारी
क्राइमताजा खबरेंमुख्य समाचारवसई-विरार - Vasai-Virar News

वसई-विरार पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब के दो कारखाने पकड़े, ₹30.7 लाख जब्त

वसई-विरार पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में अवैध हथकढ़ शराब के कारखाने...

Share to...