मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित कुछ राज्यों में कोरोना पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहा है। कोरोना संकट के मद्देनजर महाराष्ट्र (Maharashtra) में मिनी लॉकडाउन (Lockdown) का लगाया गया है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रवासी मजदूर परेशान है। रिपोर्ट के अनुसार प्रवासी मजदूर बड़ी संख्या में पलायन कर रहें हैं। भिवंडी (Bhiwandi) जैसे इलाकों से बड़ी तादाद में मजदूरों का पलायन जारी है। ऐसे में कल -कारखाने बंद होने की कगार पर
पहुंच गए हैं।
प्रवासी मजदूर नहीं उठाना चाहते जोखिम

बता दें कि कोरोना संकट के बीच सूबे में मिनी लॉकडाउन के ऐलान के बाद से ही मजदूरों के मन में कई सवाल हैं। पावरलूम मालिकों के मुताबिक पिछले साल लगाए गए लॉकडाउन के सबक लेते हुए मजदुर किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं इसलिए वे अपने राज्य वापस जा रहे हैं। बता दें कि मजदूरों के पलायन करने से पावरलूम इंडस्ट्री सहित उससे जुड़े साइजिंग, डाइंग कंपनियों के अलावा मोती कारखाना एवं गोदामों के कामकाज पर असर पड़ने वाला है। ऐसे में सरकार प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिए विशेष योजना बनाए।