Central Railway : सोलापुर मंडल के दौंड-मनमाड सेक्शन में तकनीकी कार्य के चलते कुछ गाड़ियां प्रभावित
मुंबई: मध्य रेल (Central Railway) के सोलापुर मंडल के दौंड-मनमाड रेलमार्ग के काष्टी तथा बेलवंडी स्टेशनों के बीच ब्लॉक लेकर रेल मार्ग दोहरीकरण से संबंधित विभिन्न आवश्यक तकनीकी कार्य किए जाएंगे। इस कारण कुछ गाड़ियां रद्द रहेंगी। पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इसका विवरण इस प्रकार है।
तकनीकी कार्य के चलते गाड़ी संख्या 22124 अजनी- पुणे एसी एक्सप्रेस 04, 11तथा 18 अक्तूबर को तथा गाड़ी संख्या 22123 पुणे-अजनी एसी एक्सप्रेस 07, 14 तथा 21 अक्तूबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22117 पुणे-अमरावती एसी एक्सप्रेस 05, 12 तथा 19 अक्तूबर को तथा गाड़ी संख्या 22118 अमरावती- पुणे एक्सप्रेस 06, 13 तथा 20 अक्तूबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12114 नागपुर-पुणे गरीबरथ एक्सप्रेस 04, 07, 09 ,11, 14, 16 तथा 18 अक्तूबर को तथा गाड़ी संख्या 12113 पुणे-नागपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 05, 08, 10, 12, 15, 17 तथा 19 अक्तूबर को रद्द रहेगी।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22139 पुणे-अजनी एक्सप्रेस 08 तथा 15 अक्तूबर को तथा गाड़ी संख्या 22140 अजनी- पुणे एक्सप्रेस 09 तथा 16 अक्तूबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 22141 पुणे- अजनी एक्सप्रेस 06 तथा 13 अक्तूबर को तथा गाड़ी संख्या 22142 अजनी- पुणे एक्सप्रेस 07 तथा 14 अक्तूबर को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 11409 पुणे-नजीबाबाद डेमू 16 से 18 अक्तूबर को तथा गाड़ी संख्या 11410 नजीबाबाद-पुणे डेमू 17 से 19अक्तूबर तक रद्द रहेगी।