Home महाराष्ट्र ठाणे - Thane News Ganeshotsav Special Trains: गणेशोत्सव में यात्रियों को बड़ी राहत: दादर-भुसावल स्पेशल ट्रेनें 29 सितंबर तक बढ़ीं
ठाणे - Thane Newsताजा खबरेंत्योहारनालासोपारा - Nalasopara Newsपालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्रमीरा-भायंदर - Mira-Bhayandar Newsमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai Newsराज्यवसई-विरार - Vasai-Virar News

Ganeshotsav Special Trains: गणेशोत्सव में यात्रियों को बड़ी राहत: दादर-भुसावल स्पेशल ट्रेनें 29 सितंबर तक बढ़ीं

Ganeshotsav Special Trains: गणेशोत्सव के लिए रेलवे ने दादर-भुसावल स्पेशल ट्रेनें 29 सितंबर तक बढ़ाईं, यात्रियों को मिलेगी भीड़ से राहत।

मुंबई, 1 जुलाई: गणेशोत्सव के दौरान मुंबई से भुसावल की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। रेलवे ने बढ़ती भीड़ और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दादर-भुसावल के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों की सेवाएं अब 29 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी गयी हैं।

ट्रेन नंबर (09051) दादर से भुसावल अब हर ‘सोमवार, बुधवार और शनिवार’ को चलेगी। वहीं, ट्रेन नंबर (09052) भुसावल से दादर, उन्हीं दिनों वापसी सेवा देगी। ये दोनों ट्रेनें कुल 78 चक्कर लगाएंगी। इससे यात्रियों को त्योहारी सीजन में यात्रा करने में आसानी होगी और समय पर मंज़िल तक पहुंचने में मदद मिलेगी।

रेलवे ने यह भी कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो और विशेष ट्रेनें भी चलाई जा सकती हैं। यह फैसला गणेशोत्सव जैसे बड़े त्योहार पर यात्रियों को बेहतर सेवा देने के उद्देश्य से लिया गया है।

मीरारोड में फर्जी सिमकार्ड रैकेट का भंडाफोड़, मुख्य आरोपी गिरफ्तार | Metro City Samachar

Recent Posts

Related Articles

Share to...