Home देश Manor Palghar: मनोर में बिरसायत भवन का भव्य उद्घाटन, 21 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ
देशपालघर - Palghar Newsमराठी न्यूज़मुंबई - Mumbai News

Manor Palghar: मनोर में बिरसायत भवन का भव्य उद्घाटन, 21 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ

Manor Palghar
मनोर, पालघर,16 मार्च 2025: महाराष्ट्र के मनोर (Manor, Palghar) में आज आदिवासी एकता मित्र मंडळ द्वारा निर्मित बिरसायत भवन सेवा प्रकल्प का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 21 जोड़ों का सामुदायिक विवाह समारोह भी संपन्न हुआ।

उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथियों के रूप में पद्मश्री चैत्राम पवार, उद्योगपति व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुंबई महानगर संघचालक सुरेश भगेरिया, पालघर जिला संघचालक नरेश मराड, सांसद हेमंत सवरा, नालासोपारा विधायक राजन नाईक, विक्रमगड विधायक हरिश्चंद्र भोये, पालघर विधायक राजेंद्र गावित, महाराष्ट्र केसरी हर्षवर्धन सदगीर और MYAD फाउंडेशन के संस्थापक हरेशभाई शाह उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत संतोष जनाठे के प्रस्ताविक भाषण से हुई।

इस समारोह में बिरसायत भवन में शुरू किए गए 10 विभिन्न सेवा प्रकल्पों का उद्घाटन भी किया गया। मंच पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में नंदकुमार पाटील, संदीप पावडे, राघव देशमुख, महावीर सोलंकी, चंदन सिंह, उद्योगपति व दानदाता पीयुष शाह, राहुल बंब, कल्पेश बोहरा, भावेश बोहरा, मनोज डोकानिया, लालाजी गुप्ता और रोहित पवार शामिल थे। सामुदायिक विवाह समारोह का संचालन प्रसन्न ओक गुरु ने किया।

इस अवसर पर बिरसायत भवन के निर्माण में योगदान देने वाले विश्वकर्मा, दानदाताओं और आदिवासी एकता मित्र मंडळ को मार्गदर्शन करने वाली जिले की 16 सेवा संस्थाओं का सत्कार किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के सभी महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की। यह आयोजन सामाजिक एकता और सेवा के प्रति समर्पण का एक शानदार उदाहरण बनकर उभरा।

बिरसायत भवन अब जनसेवा के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके माध्यम से क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह समारोह न केवल आदिवासी समुदाय के उत्थान का प्रतीक बना, बल्कि सामुदायिक एकजुटता को भी मजबूत करने वाला साबित हुआ।

Aurangzeb Tomb: “नीच और क्रूर” था औरंगजेब, जिसने छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या की थी” औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का समर्थन

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...