
उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथियों के रूप में पद्मश्री चैत्राम पवार, उद्योगपति व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुंबई महानगर संघचालक सुरेश भगेरिया, पालघर जिला संघचालक नरेश मराड, सांसद हेमंत सवरा, नालासोपारा विधायक राजन नाईक, विक्रमगड विधायक हरिश्चंद्र भोये, पालघर विधायक राजेंद्र गावित, महाराष्ट्र केसरी हर्षवर्धन सदगीर और MYAD फाउंडेशन के संस्थापक हरेशभाई शाह उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत संतोष जनाठे के प्रस्ताविक भाषण से हुई।

इस समारोह में बिरसायत भवन में शुरू किए गए 10 विभिन्न सेवा प्रकल्पों का उद्घाटन भी किया गया। मंच पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में नंदकुमार पाटील, संदीप पावडे, राघव देशमुख, महावीर सोलंकी, चंदन सिंह, उद्योगपति व दानदाता पीयुष शाह, राहुल बंब, कल्पेश बोहरा, भावेश बोहरा, मनोज डोकानिया, लालाजी गुप्ता और रोहित पवार शामिल थे। सामुदायिक विवाह समारोह का संचालन प्रसन्न ओक गुरु ने किया।

इस अवसर पर बिरसायत भवन के निर्माण में योगदान देने वाले विश्वकर्मा, दानदाताओं और आदिवासी एकता मित्र मंडळ को मार्गदर्शन करने वाली जिले की 16 सेवा संस्थाओं का सत्कार किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के सभी महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की। यह आयोजन सामाजिक एकता और सेवा के प्रति समर्पण का एक शानदार उदाहरण बनकर उभरा।

बिरसायत भवन अब जनसेवा के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके माध्यम से क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह समारोह न केवल आदिवासी समुदाय के उत्थान का प्रतीक बना, बल्कि सामुदायिक एकजुटता को भी मजबूत करने वाला साबित हुआ।

📍 Mumbai | Metro City Samachar: मुंबई में लोकल यात्रियों के लिए एक...
ByMetro City SamacharDecember 13, 2025मुंबई में तेज़ी से बढ़ती जनसंख्या, शहरी विस्तार और कानून-व्यवस्था से जुड़ी...
ByMetro City SamacharDecember 12, 2025नालासोपारा (पूर्व)। पांडे नगर में शिवसेना द्वारा आयोजित ‘हल्दी–कुमकुमाचा मंगल सोहळा 2025’...
ByMetro City SamacharDecember 7, 2025मुंबई, 5 दिसंबर। ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में चल रहे कई बड़े विकास...
ByMetro City SamacharDecember 6, 2025