पालघरदेशमराठी न्यूज़मुंबई

Manor Palghar: मनोर में बिरसायत भवन का भव्य उद्घाटन, 21 जोड़ों ने थामा एक-दूसरे का हाथ

सेवा प्रकल्पों की शुरुआत के साथ सामुदायिक विवाह समारोह ने बांधा समां, गणमान्य हस्तियों ने बढ़ाया उत्साह

मनोर, पालघर,16 मार्च 2025: महाराष्ट्र के मनोर (Manor, Palghar) में आज आदिवासी एकता मित्र मंडळ द्वारा निर्मित बिरसायत भवन सेवा प्रकल्प का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर 21 जोड़ों का सामुदायिक विवाह समारोह भी संपन्न हुआ।

WhatsApp Image 2025 03 16 at 21.19.13 dbb61de6

उद्घाटन समारोह में प्रमुख अतिथियों के रूप में पद्मश्री चैत्राम पवार, उद्योगपति व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुंबई महानगर संघचालक सुरेश भगेरिया, पालघर जिला संघचालक नरेश मराड, सांसद हेमंत सवरा, नालासोपारा विधायक राजन नाईक, विक्रमगड विधायक हरिश्चंद्र भोये, पालघर विधायक राजेंद्र गावित, महाराष्ट्र केसरी हर्षवर्धन सदगीर और MYAD फाउंडेशन के संस्थापक हरेशभाई शाह उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत संतोष जनाठे के प्रस्ताविक भाषण से हुई।

WhatsApp Image 2025 03 16 at 21.19.15 20aae994

इस समारोह में बिरसायत भवन में शुरू किए गए 10 विभिन्न सेवा प्रकल्पों का उद्घाटन भी किया गया। मंच पर अन्य गणमान्य व्यक्तियों में नंदकुमार पाटील, संदीप पावडे, राघव देशमुख, महावीर सोलंकी, चंदन सिंह, उद्योगपति व दानदाता पीयुष शाह, राहुल बंब, कल्पेश बोहरा, भावेश बोहरा, मनोज डोकानिया, लालाजी गुप्ता और रोहित पवार शामिल थे। सामुदायिक विवाह समारोह का संचालन प्रसन्न ओक गुरु ने किया।

WhatsApp Image 2025 03 16 at 21.19.13 bb23f940

इस अवसर पर बिरसायत भवन के निर्माण में योगदान देने वाले विश्वकर्मा, दानदाताओं और आदिवासी एकता मित्र मंडळ को मार्गदर्शन करने वाली जिले की 16 सेवा संस्थाओं का सत्कार किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संगठन के सभी महिला और पुरुष कार्यकर्ताओं ने दिन-रात मेहनत की। यह आयोजन सामाजिक एकता और सेवा के प्रति समर्पण का एक शानदार उदाहरण बनकर उभरा।

WhatsApp Image 2025 03 16 at 21.19.14 8a93fe2c

बिरसायत भवन अब जनसेवा के लिए पूरी तरह तैयार है और इसके माध्यम से क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक कार्यों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। यह समारोह न केवल आदिवासी समुदाय के उत्थान का प्रतीक बना, बल्कि सामुदायिक एकजुटता को भी मजबूत करने वाला साबित हुआ।

WhatsApp Image 2025 03 16 at 21.19.14 7f52336e

Aurangzeb Tomb: “नीच और क्रूर” था औरंगजेब, जिसने छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या की थी” औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले का समर्थन

Show More

Related Articles

Back to top button