Home क्राइम Naigaon Crime News : नायगांव में पिस्तौल बिक्री करते पकड़ाया जौनपुर का ड्राइवर
क्राइमवसई-विरार - Vasai-Virar News

Naigaon Crime News : नायगांव में पिस्तौल बिक्री करते पकड़ाया जौनपुर का ड्राइवर

Naigaon

मुंबई : वसई विरार शहर के नायगांव (Naigaon ) इलाके में नकली विदेशी पिस्तौल बेचने आए एक व्यक्ति को नायगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नायगांव (Naigaon ) इलाके के यमुना नगर बस स्टॉप पर एक व्यक्ति द्वारा पिस्तौल बिक्री के लिए आने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। जिसके बाद पुलिस ने बिक्री करने वाले व्यक्ति के इंतजार में जाल बिछाया और उसका इंतजार करना शुरू किया।

इसी दौरान एक व्यक्ति जिसका नाम राजीव बाबूराम सिंह उम्र 47 वर्ष और पेशे से वह चालाक है ड्राइवर है और वर्तमान में नयागांव (Naigaon ) पूर्व के यमुना नगर आई चंडिका चॉल का निवासी है, वह बस स्टैंड पर पहुंचा। जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से एक 9 एमएम की नकली विदेशी पिस्तौल और मोबाइल सहित कुछ सामान बरामद हुआ जिसकी कुल कीमत 55210 रुपए बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी राजीव बाबूराम सिंह जो उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के केराकत तहसील, नारायणपुर गांव का रहने वाला है,वह रिवाल्वर बिक्री के लिए पिस्तौल लाया था जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी के खिलाफ भारतीय हथियार अधिनियम की धारा 3, 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसे अदालत में पेश किया गया है.

Fake Kidnapping : बाप से पैसे निकालने के लिए बेटे ने रची खुद के अपहरण की साजिश, वसई का मामला

Recent Posts

Related Articles

Share to...