Home महाराष्ट्र ठाणे - Thane News Kashimira : एक परिवार के मां-बेटे सभी चोर! मीरा भायंदर से तीन गिरफ्तार
ठाणे - Thane Newsमुंबई - Mumbai News

Kashimira : एक परिवार के मां-बेटे सभी चोर! मीरा भायंदर से तीन गिरफ्तार

Kashimira

चोरी के मामले में 8 लाख के सोने के गहने के साथ एक ही परिवार के तीन लोगों को काशीमीरा (Kashimira) पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • सीसीटीवी से हुई आरोपी की पहचान, 160 ग्राम सोने के गहने बरामद
  • चोर के साथ भाई और मां को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई से सटे काशीमीरा (Kashimira) पुलिस ने चोरी के मामले में एक ही परिवार के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जो चोरी की वारदात में 160 ग्राम सोने के गहनों की चोरी कर फरार हो गए थे। ये ही नही तीनों आरोपी चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद सोने के गहने और नगद को आपस मे बाट लिया करते थे। जिसमें आरोपी रात को खुले आम जिन घरों के दरवाजे बंद रहते थे उन घरों में का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देता और सोने चाँदी के गहने और नकद लेकर फरार हो जाया करता था।

8 दिसंबर को काशीमीरा (Kashimira)  पुलिस स्टेशन की हद में चोरी का मामला दर्ज किया गया। जहाँ पर फरियादी परिवार के साथ गोराई घूमने गए हुवे थे। काशीमीरा पुलिस ने मामला दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच शुरू की। चोरी की वारदात के वक्त चोर सीसीटीवी में दिखाई दिया। काशीमीरा पुलिस ने सीसीटीवी, सूत्रों और तांत्रिक विश्लेषण की मदद से एक आरोपी को मीरारोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद गहनों की रिकवरी के बारे में जांच शुरू की। जिसमे आरोपी ने गहने अपने भाई के पास रखने के बारे में बताया।

काशीमीरा पुलिस (Kashimira) ने आरोपी के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया। भाई से पूछताछ में गहने माँ के पास होने के बारे में बताया। जिसके बाद काशिमिरा पुलिस ने चोर की मां को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों के गिरफ्तारी के बाद 160 ग्राम सोने और चाँदी के गहने बरामद कर लिया गया। जिसकी कीमत 6 लाख 6 हजार रुपये है।

गिरफ्तार तीनों आरोपियों का नाम शमीम मोहम्मद हारुन शहा, सलीम मोहम्मद हारुन शहा और सैदुनिसा मोहम्मद हारुन शहा है। तीनों आरोपी काशीमीरा पुलिस (Kashimira) स्टेशन की हद के रहने वाले हैं। शमीम मोहम्मद हारुन शहा के ऊपर काशीमीरा पुलिस स्टेशन में चोरी के 2 मामले दर्ज है। काशीमीरा पुलिस (Kashimira) तीनों आरोपियों से यह जांच कर रही है कि अब तक इन आरोपियों ने काशीमीरा पुलिस स्टेशन की हद में और कहां-कहां चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।

इस चोरी के केस को सॉल्व करने में प्रमुख मार्गदर्शन मधुकर पांडे पुलिस आयुक्त, मि.भा. – व.वी. पुलिस आयुक्तालय, श्रीकान्त पाठक अपर पुलिस आयुक्त, जयन्त बजबले पुलिस उपायुक्त, परिमंडल 01, महेश तारडे, सहायक पुलिस आयुक्त, मीरा रोड विभाग, संदीप कदम वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, काशीमीरा पुलिस स्टेशन, समीर शेख पुलिस निरीक्षक (अपराध), के मार्गदर्शन मे सपोनी योगेश काले, शिवाजी खाड़े, अनिल पवार, दीपक वेयर, प्रताप पाचुंडे, राहुल सोनकांबले, निलेश शिंदे, निकम, रवि कांबले, प्रवीण तोबरे, किरण विरकर, राजेन्द्र सूर्यवंशी के सहयोग से किया गया।

Bhayandar Kashimira : सावधान ! बियर बार से निकले व्यक्ति को रिक्शा चालकों ने लूटा, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

Naigaon News : खेलते–खेलते गैलरी से गिरा मासूम, मौत

Recent Posts

Related Articles

पनवेल SIB आवासीय क्वार्टर भूमि आवंटन
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

पनवेल में SIB आवासीय क्वार्टर निर्माण के लिए 4 हेक्टेयर भूमि का आवंटन

महाराष्ट्र सरकार ने पनवेल, रायगढ़ में 4 हेक्टेयर भूमि SIB के आवासीय...

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट क्लोरीन गैस रिसाव
ठाणे - Thane Newsताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, पाँच कर्मचारी गंभीर

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप, पाँच कर्मचारी...

Share to...