Home महाराष्ट्र MNS satirical attack on Uddhav Thackeray : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना करना चाहती है उद्धव ठाकरे का दूध से अभिषेक, गजानन काले ने लिखा पत्र
महाराष्ट्रमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai Newsविधानसभा चुनाव 2024

MNS satirical attack on Uddhav Thackeray : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना करना चाहती है उद्धव ठाकरे का दूध से अभिषेक, गजानन काले ने लिखा पत्र

MNS satirical attack on Uddhav Thackeray : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना करना चाहती है उद्धव ठाकरे का दूध से अभिषेक, गजानन काले ने लिखा पत्र
MNS satirical attack on Uddhav Thackeray : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना करना चाहती है उद्धव ठाकरे का दूध से अभिषेक, गजानन काले ने लिखा पत्र

MNS Satirical attack on Uddhav Thackeray : महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रवक्ता गजानन काले द्वारा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को लिखा गया पत्र इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस पत्र के जरिए मनसे ने उद्धव ठाकरे का मजाक उड़ाया है. मनसे प्रवक्ता गजानन काले ने पत्र लिखकर उद्धव ठाकरे की आलोचना की है. इस पत्र को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर किया है. काले ने उद्धव ठाकरे पर तंज कसते हुए कहा है, ‘अपना राजनीतिक रुख कभी न बदलने के लिए आपको स्वयं को दूध से अभिषेक करने का समय मिलना चाहिए।’

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रवक्ता गजानन काले ने आख़िर क्या लिखा है? 

महोदय,

सस्नेह जय महाराष्ट्र!!!

आदरणीय विधायक उद्धवजी ठाकरे,

जब से आपने शिवसेना (क्षमा करें, हमारा वर्तमान दुष्ट समूह) की कमान संभाली है, आपने कभी भी सेना की भूमिका का खंडन करके राजनीति नहीं की है। कभी-कभी आपने मंत्री पद, सत्ता, मुख्यमंत्री पद (अपने लिए) के लिए भाजपा के साथ गठबंधन किया और कभी-कभी आपने गठबंधन तोड़ दिया।

बाद में, यह महसूस करने के बाद कि हमें मुख्यमंत्री पद नहीं मिल रहा है, आपने कांग्रेस और एनसीपी (यानी वर्तमान शरद पवार गुट) के साथ गठबंधन किया, जो सेना के पारंपरिक दुश्मन थे और पूरी तरह से विपरीत विचारधारा रखते थे। लेकिन मुख्यमंत्री पद सेना को मिल गया. ये बात अलग है कि हम एक साधारण शिवसैनिक को मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं लेकिन अफसोस हम भूल गए कि आप भी एक शिवसैनिक हैं. आपने जो कुछ भी किया है उसे कहीं से भी यू-टर्न, समझौता, सत्तालोलुपता, स्वार्थी, मतलबी राजनीति या भूमिका परिवर्तन नहीं कहा जा सकता। इसके बारे में हम जितनी प्रशंसा करें कम है…!!!!

आप जैसा सच्चा, ईमानदार, सिद्धांतवादी, सज्जन, सरल, भोला और सत्ता से मोह न रखने वाला आज की राजनीति में तो क्या इस धरती पर भी मिलना दुर्लभ है। इन गुणों के लिए, हम आपके महाराष्ट्र का ऋण चुकाने के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए पूरे महाराष्ट्र की ओर से आपको दूध से अभिषेक करना चाहते हैं (जैसा कि अनिल कपूर ने नायक फिल्म में किया था), तथापि विनम्र निवेदन है कि हमारे जैसे सामान्य कार्यकर्ताओं आपको अपना क़ीमती समय देना चाहिए…!!!

आपका विनम्र,

गजानन काले | महाराष्ट्र के सैनिक

नोट – अगर आप चुनाव की व्यस्तता में समय नहीं निकाल पा रहे हैं तो हम आपकी तस्वीर का दूध से अभिषेक कर पूरे महाराष्ट्र की मनोकामना पूरी करेंगे…!!!

 

इसे भी पढ़ें:

‘चंदा दो धंधा लो’ का खेला महाराष्ट्र में भी चालू – संजय राउत

Related Articles

पुणे-पिंपरी-चिंचवड़ मूसलधार बारिश
ताजा खबरेंपुणेमुख्य समाचारमुंबई बारिश - Mumbai Rains

पुणे में मूसलधार बारिश: ट्रैफिक जाम और बाढ़ जैसे हालात

पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ में मूसलधार बारिश से ट्रैफिक जाम और बाढ़ जैसे...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला पालघर
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला आयोजित, युवाओं के लिए अवसर

पालघर में 17 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय रोजगार मेला आयोजित होगा।...

Share to...