Home ताजा खबरें Mumbai News: ड्रग्स सिंडिकेट पर मुंबई पुलिस का शिकंजा, अंधेरी-बांद्रा से 813 किलो ड्रग्स जब्त
ताजा खबरेंमहाराष्ट्रमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

Mumbai News: ड्रग्स सिंडिकेट पर मुंबई पुलिस का शिकंजा, अंधेरी-बांद्रा से 813 किलो ड्रग्स जब्त

Mumbai News: मुंबई पुलिस ने अंधेरी, बांद्रा, मलाड और डोंगरी जैसे ड्रग्स के हॉटस्पॉट्स पर शिकंजा कसते हुए इस साल अब तक 143 करोड़ रुपये की 813 किलो नशीली दवाएं जब्त की हैं। 606 लोगों को गिरफ्तार कर ड्रग सिंडिकेट को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

मुंबई, 15 जून:मुंबई के अंधेरी, बांद्रा, मालाड और डोंगरी जैसे इलाके ड्रग्स कारोबार के हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं। साल 2025 के पहले पांच महीनों में मुंबई पुलिस ने 143 करोड़ रुपये की कुल 813 किलो नशीली सामग्री जब्त की है। ड्रग तस्करी के 520 मामलों में 606 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अब इस सिंडिकेट की जड़ें उखाड़ने के लिए बड़ी रणनीति पर काम कर रही है।

एक ओर कोकीन और हेरोइन जैसे महंगे नशे की खेप अफ्रीका, दुबई और थाईलैंड जैसे देशों से मुंबई पहुंच रही है, वहीं दूसरी ओर इन नशीली दवाओं की आपूर्ति और बिक्री के लिए स्थानीय स्तर पर महिलाएं, बच्चे और बेरोजगार युवकों को इस्तेमाल किया जा रहा है।

मुंबई नारकोटिक्स सेल द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, साल 2023 में 497 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई थी, जबकि 2024 में यह आंकड़ा 512 करोड़ तक पहुंच गया। साल 2025 के आंकड़ों ने भी खतरे की घंटी बजा दी है।
अब पुलिस की निगाह अंतरराष्ट्रीय तस्करों से लेकर लोकल सप्लायर्स और हॉटस्पॉट इलाकों पर है।

मुंबई के अंधेरी, बांद्रा, मालाड, डोंगरी जैसे इलाकों में ड्रग्स का कारोबार तेजी से फैल रहा है। पुलिस ने 2025 में अब तक 813 किलो ड्रग्स बरामद कर 606 लोगों को गिरफ्तार किया है। तस्करी सिंडिकेट पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी है।

Recent Posts

Related Articles

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला: जिलाधिकारी डॉ. इंदुराणी जाखड़ का आह्वान

पालघर में कोकण विभागस्तरीय आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिलाधिकारी डॉ....

पालघर पत्रकारिता कार्यशाला डिजिटल मीडिया एआई
ताजा खबरेंपालघर - Palghar Newsमुख्य समाचार

पालघर में आधुनिक पत्रकारिता कार्यशाला का आयोजन, डिजिटल मीडिया और एआई पर फोकस

पालघर में कोंकण संभाग स्तरीय पत्रकारिता कार्यशाला आयोजित की गई। जिला कलेक्टर...

Share to...