मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के एक सरकारी स्कूल में आज एक व्यक्ति की जली हुयी अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। भोपाल के डीआईजी इरशाद वली ने कहा है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर ही सभी तथ्यों का पता चल सकता है। डीआईजी ने कहा कि स्कूल में जो शव बरामद हुआ है वो एक पुरुष की है।
वहीं अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जिस शख्स की जली हुई लाश सरकारी स्कूल में मिली है उसे जंजिरों में बाधा गया था। हालांकि भोपाल पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जले होने के कारण शव की पहचान नहीं हो सकी है।
Madhya Pradesh: Charred body of an unidentified person has been recovered from a govt school in Bhopal. Irshad Wali, DIG Bhopal, says,”The body has been sent for post mortem. All facts will be ascertained on the basis of forensic & post mortem reports. Victim is a male.” pic.twitter.com/yIW65wlRhy
— ANI (@ANI) December 10, 2019