पालघरमहाराष्ट्र
Palghar: रिश्वतखोरी के आरोप में 3 गिरफ्तार
मुंबई,Palghar जिले में भूमि अभिलेख विभाग के एक लिपिक (क्लर्क) और दो अन्य लोगों को मंगलवार को 30,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया आरोप है,कि क्लर्क ने शिकायतकर्ता को भूमि माप की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। एसीबी ने बताया कि क्लर्क की पहचान राजेंद्र संखे (45) की रूप हुई है। इसने दो अन्य लोगों कैलास जोगी (42) और ऑटोरिक्शा चालक रमन गोली के जरिये रिश्वत मांगी थी। केस दर्ज कर मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें : अग्निपथ स्कीम के तहत सेना में गोरखा भर्ती रहेगी जारी, विदेश मंत्रालय का बयान