Home महाराष्ट्र पालघर - Palghar News पालघर : बिना 3 Dose लिए लोगों को आ रहे मैसेज
पालघर - Palghar Newsमहाराष्ट्र

पालघर : बिना 3 Dose लिए लोगों को आ रहे मैसेज

मुंबई, बोईसर के रहने वाले अरुण प्रताप सिंह और उनकी पत्नी मीरा सिंह को वैक्सीन की 3 Dose नहीं लगी लेकिन उसके मोबाइल पर मैसेज आया है,कि उन्हें वैक्सीन की 3 Dose लग गई। जिसके बाद वह दोनों इस बात को लेकर चिंतित है,कि अब उन्हें वैक्सीन का 3 Dose मिलेगा या नही। अरुण सिंह का कहना है,कि मुझे तीसरा डोज बिना टीकाकरण केन्द्र पहुंचे कैसे लगा दिया।

यह भी पढ़ें : गढ़चिरौली में Roadways Bus पेड़ से टकराई, चालक समेत 25 घायल

पालघर : बिना 3 Dose लिए लोगों को आ रहे मैसेजवैक्सीनेशन के बाद इसका मैसेज भी दोनों सदस्यों के नबंर पर भी पहुंच गए हैं। उनका कहना है,कि बाकायदा लिंक भेजकर उन्हें सर्टिफिकेट भी डाउनलोड करने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इतनी हद दर्जे की लापरवाही बरती जा रही है कि जो लोग वैक्सीन सेंटर तक पहुंचे भी नहीं, तीसरी डोज लगवाई भी नहीं, उनके पास मैसेज आ रहा है कि आपकी तीसरी डोज लग गई है।

-Youtube/MetroCitySamachar

Related Articles

Share to...