महाराष्ट्रराज्य

Raj Thackeray की औरंगाबाद सभा को मिली सशर्त इजाजत!

1 मई को औरंगाबाद में होनेवाली राज ठाकरे (MNS RAJ THACKERAY RALLY IN AURANGABAD) की सभा को पुलिस ने आखिरकार इजाजत दे दी है।

We can reply to any kind of aggression: Sena to Raj Thackeray ahead of MNS  rally - Rediff.com India News

मनसे नेता नितीन सरदेसाई (NITIN SIRDESAI) और बाला नांदगांवकर(BALA NANDGAONKAR) पिछलें कुछ दिनों से औरंगाबाद में ही अपना डेरा जमाए हुए है।  दोनो ही नेता Raj Thackeray की सभा स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा ले रहे है।  इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर रहे है।

किन शर्तो का करना होगा पालन

  • 1 मई को जनसभा दोपहर 4.30 बजे से लेकर 9.45 तक आयोजित हो सकेगी
  • आयोजन स्थल और समय नहीं बदला जाएगा
  •  कार्यक्रम में शामिल होने वाले नागरिक अपने आप ही अनुशासित रहेंगे
  • सभा के दौरान या बाद में किसी भी तरह के आपत्तिजनक नरेबाजी, दंगे या गलत व्यवहार न हो
  • कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहनों को पुलिस की तरफ से तय किए गए रास्तों से जाना होगा और लेन बदलने की अनुमति नहीं होगी
  • शहर में प्रवेश के दौरान इन वाहनों को तय स्पीड लिमिट का पालन करना होगा।
  • आयोजन  स्थल पर अधिकतम 15 हजार लोग शामिल हो सकते हैं।
  • ज्यादा लोगों को आमंत्रित करने पर होने वाली असुविधा के लिए आयोजक ही जिम्मेदार होंगे।
  • आयोजन के दौरान आर्म्स एक्ट का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।
  •  ईवेंट के दौरान कोई भी हथियार, तलवार, विस्फोटक चीजों का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए।
  • किसी व्यक्ति या समुदाय का अपमान न हो।
  • लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से वायु प्रदूषण नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

इसके साथ ही  पुलिस जल्द ही  जांच, बैरिकेड, वाहन पार्किंग, यातायात समेत कई चीजों को लेकर नियम जारी किए गए हैं।पुलिस प्रशासन ने किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए पहले से ही औरंगाबाद में धारा 144 लागू कर दिया है।

यह भी पढ़ें : तेलंगाना: 20 साल पुरानी इमारत का एक हिस्सा गिरा, 4 लोगों की मौत और 1 अन्य घायल

Click For Live Updates!

Show More

Related Articles

Back to top button