Home क्राइम Sakinaka Andheri : वीज़ा दिलाने के नाम पर लूट, 8 शातिर ठग गिरफ़्तार
क्राइममहाराष्ट्रमुंबई - Mumbai News

Sakinaka Andheri : वीज़ा दिलाने के नाम पर लूट, 8 शातिर ठग गिरफ़्तार

Sakinaka

मुंबई : मुंबई की अंधेरी, साकीनाका (Sakinaka)  पुलिस ने 8 ऐसे शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को अमेरिका यूरोप में भेजने और वीज़ा दिलाने के नाम पर लोगों को लूटा करते थे.

बीते 7 दिसम्बर को आरोपियों ने अभिषेक कुमार नामांक व्यक्ति को विदेशी वीजा दिलाने और इमिग्रेशन अधिकारी से सेटिंग कराने के बहाने नेस्ट एन रेस्ट होटल के पास से बुलाकर अभिषेक को इनोवा कार के माध्यम से अगवा कर लिया और अभिषेक पर लोहे की रॉड से हमला कर उसके पास से 11,29,000 कीमत के गहने विदेशी डॉलर युरो लेकर फरार हो गए थे.

घटना कि जानकारी मिलने के बाद साकीनाका (Sakinaka) पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जॉच को आगे बढाते हुए तकनीकी उपकरणों की मदद से 8 आरोपियों को दिल्ली, हरियाणा, पुणे से गिरफ़्तार करने में कामयाब रही है.

जोन 10 के डीसीपी दत्ता नलावडे ने बताया कि पकड़े गए आरोपी पंजाब,यूपी, हरियाणा के लोगों को विदेशी वीज़ा दिलाने के लिए इमिग्रेशन अधिकारी से सेटिंग के नाम पर 5 से 10 हज़ार अमेरिकन डॉलर लेकर मुंबई पुणे पनवेल जैसे इलाकों में बुलाते और बाद में किसी होटल में ले जाकर डॉलर लेकर फरार हो जाते थे.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में 3 आरोपी ट्रैवल्स एजेंट है, अन्य 5 आरोपी ड्राइवर है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान हिमांशु अशोक गुप्ता उम्र 23 वर्ष, सौरभ मनोहर खरात उम्र 25 वर्ष, प्रतिक विजय शिंदे उम्र 20 वर्ष ,दिनेश नारायण सातपुते उम्र 30 वर्ष, विशाल जयसिंग थोरात उम्र 31 वर्ष,अनिल मनोहर शेटे उम्र 31 वर्ष, महेश तुकाराम गरुण उम्र 21 वर्ष, राजीव उर्फ करण सुरेश वर्मा उम्र 24 वर्ष से हुई है. पुलिस इस मामले में आगे की जॉच पड़ताल कर रही है.

Anti Narcotics Cell Mumbai : मुंबई में तीन करोड़ 60 लाख रुपये गाँजा जब्त, 5 गिरफ्तार

Recent Posts

Related Articles

पनवेल SIB आवासीय क्वार्टर भूमि आवंटन
ताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

पनवेल में SIB आवासीय क्वार्टर निर्माण के लिए 4 हेक्टेयर भूमि का आवंटन

महाराष्ट्र सरकार ने पनवेल, रायगढ़ में 4 हेक्टेयर भूमि SIB के आवासीय...

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट क्लोरीन गैस रिसाव
ठाणे - Thane Newsताजा खबरेंमुख्य समाचारमुंबई - Mumbai News

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव, पाँच कर्मचारी गंभीर

भिवंडी स्टेम वाटर प्लांट में क्लोरीन गैस रिसाव से हड़कंप, पाँच कर्मचारी...

Share to...