क्राइममुंबई

Salman Khan Galaxy Apartment Firing Case : आरोपी द्वारा हिरासत में आत्महत्या मामले की होगी मजिस्ट्रेट जांच, CID भी कर रही छानबीन

Salman Khan Galaxy Apartment Firing Case : सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग केस से जुड़े आरोपी अनुज थापन के सुसाइड करने से मामला और गहरा गया है. अभिनेता के घर के बाहर फायरिंग के लिए हथियार सप्लाई करने के आरोपी थापन ने बुधवार को क्राइम ब्रांच के लॉकअप बाथरूम में सुसाइड कर लिया था. इस मामले में मृतक के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर मामले की CID जांच के साथ-साथ अब मजिस्ट्रियल जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं.

मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मामले में सीआईडी जांच के साथ ही मजिस्ट्रियल जांच कराने का भी फैसला किया गया है. ये फैसला मृतक के परिजनों द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों के बीच लिया गया है. हालांकि इसके लिए अभी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं मृतक का गुरुवार को दक्षिण मुंबई के सरकारी जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया. पोस्टमार्टम फॉरेंसिक डॉक्टरों की मौजूदगी में किया गया, जिसकी वीडियोग्राफी की गई है। फिलहाल रिपोर्ट आने का इंतजार है.

कालीन (दरी) से लगाई फांसी

पुलिस के मुताबिक थापन ने क्राइम ब्रांच लॉकअप बाथरूम में खिड़की से लटकाने के लिए कपड़े से बने कालीन (दरी) का इस्तेमाल किया था. असल में लॉकअप से लेकर बाथरूम की एंट्री तक की जगह तो सीसीटीवी की निगरानी में है, लेकिन बाथरूम के अंदर जहां उसने फांसी लगाई वहां कोई सीसीटीवी नहीं है. इसलिए मामले में अब मजिस्ट्रियल जांच भी कराने का फैसला किया गया है.

14 अप्रैल को हुई थी सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी

बता दें कि, हफ्तेभर पहले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पंजाब से गिरफ्तार किया था. इसमें 37 वर्षीय सोनू सुभाष चंद्र और 32 साल के अनुज थापन शामिल थे. जानकारी के मुताबिक, अनुज लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में था. वो ट्रक हेल्पर के तौर पर काम करता था. मुंबई की क्राइम ब्रांच ने सूरत की तापी नदी से एक पिस्टल और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किए थे. ब्रांच का दावा है कि ये वही हथियार थे, जिसका इस्तेमाल 14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग के लिए किया गया.

थापन पर दर्ज हैं और भी कई मामले

पुलिस के मुताबिक इन हथियारों की सप्लाई अनुज और सुभाष ने की थी. अनुज और सुभाष ने ही फायरिंग करने वाले आरोपियों विक्की और सागर को दो देशी पिस्तौल और कारतूस मुहैया कराई थी. बता दें,थापन पर पहले से ही आर्म्स एक्ट और वसूली के कई मामले दर्ज हैं.

 

इसे भी पढ़ें : वाराणसी में मोदी के खिलाफ,कॉमेडियन श्याम रंगीला लड़ेंगे चुनाव

Show More

Related Articles

Back to top button