भदोही। त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी कार्य हुआ। उसके बाद 3 बजे से देर शाम तक चुनाव चिंह आवंटन का कार्य चलता रहा। इसको लेकर भदोही विकास खंड कार्यालय पर लोगों की भारी भीड़ रही। जो आवंटित चुनाव चिन्ह लेने के लिए पहुंचे थे। जिसको लेकर ब्लाक पर काफी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती रही।
चुनाव में जिला पंचायत सदस्य प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्राम पंचायत सदस्य के लिए अलग.अलग चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। किसी को ओखली अंगूर केला गुलाब का फूल घड़ा डमरू तम्बू नल पेंसिल फरसा बंदूक बैटमिंटन का बल्ला ब्लैक बोर्ड रिक्शा शंख सुराही आदि मिला। किसी को अनाज ओसता हुआ किसान इमली कन्नी कार किताब कैमरा कैरम बोर्ड कोट खड़ाऊं गदा गले का हार घंटी चारपाई चूडिय़ां छत का पंखा टेबिल लैंप टोकरी डेस्क ड्रम तांगा तोप त्रिशुल दरवाजा धनुष धान का पेड़ पत्तियां पहिया पालकी पुल फावड़ा फुटबाल फूल और घास बल्लेबाज बस बांसुरी बाल्टी बिजली का खंभा बिजली का बल्ब बेंच बैलगाड़ी भवन भुट्टा मोटर साइकिल मोमबत्ती रिंच लिफाफा वायुयान हथौड़ा आइसक्रीम आलमारी ऊन का गोला कंघा गुब्बारा गैस सिलेंडर टमाटर दीवार घड़ी प्रेशर कुकर चुनाव चिन्ह दिया गया।
ALSO WATCH THIShttps://youtu.be/5FWfYpRrkOI
अनार अलाव और आदमी अंगूठी आटा चक्की चकिया ईंट कढ़ाही कांच का गिलास कुंआ केला का पेड़ गुल्ली डंडा गेंद और हाकी चकला, बेसन चिडिय़ा का घोंसला, जीप टार्च, टेबिल फैन, टैंक टोपी, तलवार दमकल आग बुझाने वाली गाड़ी नारियल पतंग पानी का जहाज प्रेस फ्राक भगौना रेल का इंजन लड़का लड़की लेटर बाक्स शहनाई सरौता सिलाई मशीन स्टूल स्लेट हंसिया हारमोनियम आदि चुनाव चिन्ह पाकर प्रत्याशी प्रचार अभियान में लग गए हैं।