Home महाराष्ट्र मुंबई - Mumbai News Virar Station : इन स्पेशल ट्रेनों को मिला विरार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव
मुंबई - Mumbai Newsवसई-विरार - Vasai-Virar News

Virar Station : इन स्पेशल ट्रेनों को मिला विरार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

Virar Station

मुंबई : यात्रियों की यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए मुंबई सेंट्रल-भुसावल स्पेशल ट्रेन (संख्या 09051/09052) को अगली सूचना तक विरार स्टेशन (Virar Station) पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

पश्चिम रेलवे (western railway) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 15 दिसंबर, 2023 को मुंबई सेंट्रल से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09051 मुंबई सेंट्रल-भुसावल स्पेशल को विरार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है।

यह ट्रेन विरार स्टेशन पर 01.05 बजे पहुँचेगी और 01.07 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह, 16 दिसंबर, 2023 को भुसावल से यात्रा प्रारंभ करने वाली ट्रेन संख्या 09052 भुसावल-मुंबई सेंट्रल स्पेशल को विरार स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है। यह ट्रेन विरार स्टेशन पर 03.55 बजे पहुँचेगी और 03.57 बजे प्रस्थान करेगी।

विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

LTT Mumbai Fire : LTT स्टेशन पर लगी भीषण आग

Sakinaka Andheri : वीज़ा दिलाने के नाम पर लूट, 8 शातिर ठग गिरफ़्तार

Recent Posts

Related Articles

Share to...