Threat Call : मुंबई के 3 बड़े स्टेशनों को उड़ाने की धमकी, पुलिस ने शख्स को हिरासत में लिया
मुंबई : बीती रात नवी मुंबई कंट्रोल को एक अज्ञात शख़्स ने कॉल कर बताया की मुंबई के बड़े रेलवे स्टेशन पर हमला होने वाला है, कॉलर (Threat Call) ने दावा किया की गुजरात के पोरबंदर इलाक़े से कुछ लोग यहाँ मुंबई आए हैं जो हमला करने वाले है।
कॉलर ने कॉल पर बताया की ये हमलावर कुर्ला, सीएसएमटी और दादर रेलवे स्टेशन पर हमला करने वाले हैं,जिसके बाद जीआरपी पुलिस ने जांच पड़ता शुरू किया।
महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर मुंबई में जबरदस्त भीड़ थी,इस वजह से हर अधिकारी रेलवे स्टेशन पर बंदोबस्त पर तैनात थे,इसके बावजूद हमे कॉल आने के बाद जाँच अभियान शुरू किया और पता चला कि जानकारी ग़लत थी पर हमने सभी जगह की जाँच की कुछ ऐसा नही था।
नशे में किया फोन- पुलिस
उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है. महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर 4, 5 और 6 दिसंबर को मुंबई में जबरदस्त भीड़ थी. इसी को देखते हुए कॉलर ने नशे में यह धमकी भरा कॉल किया था. कॉलर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जीआरपी पुलिस ने कॉल ट्रेस किया तो पता चला ये कॉल करने वाला शख्स औरंगबद का है, वहाँ की पुलिस को जानकारी दी गई और उसको हिरासत में लिया गया।