वसई-विरार

Naigaon के राजीवली खदान में 19 वर्षीय युवक की डूब कर हुई मौत.

Naigaon पूर्व राजीवली खदान में नहाने गए अजीत निषाद 19 वर्षीय युवक डूब गया।

WhatsApp Image 2022 05 30 at 3.07.29 PMघटना कल शाम की है जब वह अपने दोस्तों के साथ खदान में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी मे चला गया। जहाँ वह डूब गया।

ये भी पढ़ें : Maharashtra ATS की टीम जुनैद मोहम्मद मामले की जांच के लिए जम्मू-कश्मीर पहुंचे।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची वालीव पुलिस व फायर ब्रिगेड टीम ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन 20 घन्टे बीत जाने के बाद अब तक वह नही मिल पाया है। बतादे कि इस खदान में यह एक महीने में यह दूसरी घटना है।

-Youtube/MetroCitySamachar

Show More

Related Articles

Back to top button