Palghar Chunav 2024 : पालघर लोकसभा चुनाव में कहां खड़ा है वाम दल?
Palghar Chunav 2024 : बहुजन विकास अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का शंखनाद कर दिया है और सूत्र बताते हैं कि पार्टी ने प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. अनुमान है कि पिछले चुनाव में बविआ के साथ रही लेफ्ट पार्टी इस साल महाविकास अघाडी के साथ रहेगी . इसलिए हितेंद्र ठाकुर की पार्टी को वाम दलों के निर्णायक वोटों का नुकसान होने का अनुमान जताया जा रहा है.
2019 के लोकसभा चुनाव में, बहुजन विकास अघाड़ी ने कांग्रेस और वामपंथी दलों की मदद से चुनाव लड़ा था। इस साल बिना किसी के समर्थन के स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने का ऐलान किया गया है. इसके लिए रणनीति तय करते हुए पिछले चुनाव में मिले वोटों का हिसाब-किताब मिलाया जा रहा है.
पालघर एक आदिवासी जिला है और आदिवासियों के वोट निर्णायक हैं। डहाणू में भी सीपीआई (एम) का दबदबा है. 2019 में हुए चुनाव में हालांकि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने बहुजन विकास अघाड़ी को समर्थन दिया था, लेकिन शिवसेना की ओर से चुनाव लड़ रहे राजेंद्र गावित ने बहुजन विकास अघाड़ी के बलिराम जाधव को 78,883 वोटों से हराया था.
बहुजन विकास अघाड़ी ने लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है और प्रचार अभियान भी शुरू कर दिया है. पिछले चुनाव में जो वामपंथी दल बविआ के साथ थे, वे इस साल महाविकास अघाड़ी के साथ होंगे। इसलिए संभावना है कि बविआ पर इन वोटों का असर पड़ेगा और कम्युनिस्ट पार्टियों के 90 हजार से 1 लाख वोट लेफ्ट के लिए निर्णायक होंगे.
वर्ष 2009 में लोकसभा क्षेत्रों के पुनर्गठन के बाद सभी चुनावों में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. इससे पहले डहाणू लोकसभा क्षेत्र से कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद चुने गए थे. साल 2009 में कम्युनिस्ट पार्टी की लानू कोम को 92 हजार 224 वोट मिले थे, साल 2014 में लाडक्या खारपड़े को 76 हजार 890 वोट मिले और 2018 में हुए उपचुनाव में इसी पार्टी से चुनाव लड़ने वाली किरण गाहला को 71 हजार 887 वोट मिले थे.
इस चुनाव में देखा जा रहा है कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को दहानू विधानसभा क्षेत्र में 40 से 55 हजार और विक्रमगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 15 से 20 हजार वोट मिले थे. इसके अलावा बोइसर और पालघर विधानसभा क्षेत्रों में वाम मोर्चा को लगभग पांच से सात हजार वोट मिलते हैं। डहाणू और विक्रमगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में अभी भी सीपीआई (एम) का प्रभाव है और डहाणू विधायक विनोद निकोले काफ़ी जोर लगाकर काम कर रहे हैं।
2019 के लोकसभा चुनाव में, बहुजन विकास अघाड़ी ने कांग्रेस और वामपंथी दलों की मदद से चुनाव लड़ा। उसके आधार पर, बलिराम जाधव डहाणू से राजेंद्र गावित से 8147 और विक्रमगढ़ से 5754 वोट पाने में सफल रहे। इस साल बहुजन विकास अघाड़ी ने बिना किसी गठजोड़ के चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके लिए रणनीति तय करते हुए पिछले चुनाव में मिले वोटों का हिसाब-किताब मिलाया जा रहा है.
महाविकास अघाडी की बोईसर (पास्थल) में आयोजित प्रचार सभा में उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में सीपीआई (एम) के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक धवले स्वयं जाति से उपस्थित थे। इसके अलावा ऐसा महसूस हुआ कि मौजूद भीड़ में 40 से 50 प्रतिशत नागरिक लाल झंडे लेकर आये थे. इस अभियान बैठक में डाॅ. अशोक धवले ने केंद्र सरकार और उसकी लक्ष्य नीति के साथ-साथ भाजपा की अमीर, भ्रष्ट और तानाशाही व्यवस्था बताया था।
खासकर अपने भाषण के दौरान डॉ. धवले के साथ-साथ विधायक विनोद निकोले ने बहुजन विकास अघाड़ी के साथ अपने पहले के जुड़ाव पर टिप्पणी करने से परहेज किया। इसकी संभावना नहीं है कि आगामी चुनाव में बहुजन विकास अघाडी को आगे बढ़ने और महाविकास अघाडी के उम्मीदवार को जिताने के अपने इरादे की घोषणा करके वामपंथियों का समर्थन मिलेगा।
पिछले चुनाव में बविआ को 4 लाख 91 हजार वोट मिले थे. अनुमान है कि इन वोटों में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी यानी लेफ्ट के लाखों वोट शामिल हो सकते हैं. हालांकि यह साफ है कि बविआ को ये वोट नहीं मिलेंगे, लेकिन बविआ इसे स्वीकार नहीं करती हैं.
इस संबंध में बहुजन विकास अघाडी के आयोजन सचिव अजीव पाटिल का कहना है कि डहाणू और विक्रमगढ़ के विधायक हमारे समर्थन से चुने गए हैं। वहीं हमारी ताकत है. इसलिए अगर लेफ्ट महाविकास अघाड़ी के साथ है तो भी हमें कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि भले ही वाम दल महाविकास अघाडी के साथ हैं, लेकिन वास्तव में उनके सारे वोट महाविकास अघाडी को नहीं मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें:
Hitendra Thakur BVA : किंगमेकर हितेंद्र ठाकुर – चुनावी कद को कद्दावर बनाने की सियासत