Vasai-Virar : लाखों माल ले उड़ा चोर
Vasai-Virar : अज्ञात चोर द्वारा वसई पूर्व के अंबाड़ी चौक इलाके में एक दुकान से 4 लाख से ज्यादा नगदी चोरी कर फरार होने की घटना सामने आई है।
अज्ञात चोर द्वारा वसई पूर्व के अंबाड़ी चौक इलाके में एक दुकान से 4 लाख से ज्यादा नगदी चोरी कर फरार होने की घटना सामने आई है। इस मामले में माणिकपुर पुलिस स्टेशन ने अज्ञात चोर के ऊपर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी है। पुलिस ने बताया कि मोहनलाल यादव (48),रूम नं.04 पार्वती बाई चाल ,प्रताप नगर , जोगेश्वरी पूर्व में रहता है। शिकायत में कहा गया है कि रेमंड शॉप ,महावीर कुंज,स्टेशन रोड,अंबाड़ी चौक,वसई पूर्व क्षेत्र में अज्ञात चोर ने दुकान का शटर लॉक तोड़कर ,अंदर प्रवेश किया और दुकान से लाखों रुपए नगदी चोरी कर फरार हो गए। चोर जाते जाते सीसीटीवी कैमरे व डीवीआर भी ले गए। मोहन लाल ने शिकायत में बताया कि दुकान से 4,77,000 रुपये नगदी चोरी हुई है। पुलिस ने शिकायत में अज्ञात चोर के ऊपर धारा 454,458,380 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुट गई है।