महाराष्ट्र

Maharashtra Politics : Eknath Shinde को सीएम बनाकर बाल ठाकरे की विरासत हासिल करना चाहती है बीजेपी!

महाराष्ट्र में दो बड़े सियासी सरप्राइज सामने आए.

  1. पहला ये कि बीजेपी ने Eknath Shinde को महाराष्ट्र का नया सीएम बनाया | 
  2. दूसरा ये कि सीएम की रेस में सबसे आगे चलने वाले देवेंद्र फडणवीस ने डिप्टी सीएम की शपथ ली | 

सवाल ये है कि बीजेपी ने सीएम पद क्यों नहीं लिया. इसका जवाब कभी ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पालने वाले एकनाथ शिंदे हैं. जिनकी बैकग्राउंड कुछ ऐसा है जिसके जरिए बीजेपी ने 5-5 निशाने साधे हैं.

बीजेपी के समर्थक इस फैसले को मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं. कह रहे हैं कि विपक्ष जहां से सोचना खत्म करता है. बीजेपी वहां से सोचना शुरू करती है. इस दलील के पीछे शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने का दांव है, जिसके जरिए बीजेपी शिवसेना की मुश्किलें बढ़ाकर बाल ठाकरे की विरासत हासिल करना है. 

 

-Youtube/MetroCitySamachar

 

Show More

Related Articles

Back to top button