Western Railway : वड़ोदरा मंडल की कई मेमू व पैसेंजर Train की पुन: शुरुआत
मुंबई यात्रियों की सुविधा के लिए Western Railway दवारा वड़ोदरा मंडल की निम्न मेमू व पैसेंजर Train पुन: शुरू की जा रही हैं।
पश्चिम रेलवे के वड़ोदरा मंडल से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, 05 अगस्त से Train number 09311 (मूल ट्रेन 69101) वड़ोदरा जं.- अहमदाबाद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 07:15 बजे वड़ोदरा जं. से चलकर 10:10 बजे अहमदाबाद जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी। इसी प्रकार 18 अगस्त से Train number 09318 (मूल ट्रेन 69104) आणंद जं – वड़ोदरा जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 04:20 बजे आणंद जं. से चलकर 05:45 बजे वड़ोदरा जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें : यूके के नए पीएम की रेस में पिछड़ रहे ऋषि सुनक, मंडरा रहा हार का खतरा
16 अगस्त से ट्रेन संख्या 09327 (मूल ट्रेन 69107) वड़ोदरा जं.- अहमदाबाद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 20:20 बजे वड़ोदरा जं. से चलकर 00:05 बजे अहमदाबाद जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी। इसी तरह 06 अगस्त से ट्रेन संख्या 09328 (मूल ट्रेन 69108) अहमदाबाद जं.- वड़ोदरा जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 08:05 बजे अहमदाबाद जं. से चलकर 11:15 बजे वड़ोदरा जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें : NSA अजीत डोभाल ने पीएफआई को कट्टरपंथियों का हिस्सा बताया, मुस्लिम नेता बोले- लगे प्रतिबंध
17 अगस्त से ट्रेन संख्या 09274 (मूल ट्रेन 69116) अहमदाबाद जं – आणंद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 23:45 बजे अहमदाबाद जं. से चलकर 01:25 बजे आणंद जं. पहुंचेगी। यह Train केवल मणिनगर स्टेशन पर रुकेगी। इसी प्रकार 08 अगस्त से ट्रेन संख्या 09391(मूल ट्रेन 69121) वड़ोदरा जं.- गोधरा जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 20:10 बजे वड़ोदरा जं. से चलकर 22:00 बजे गोधरा जं. पहुंचेगी। यह ट्रेन बाक्रोल व पिलोल को छोड़ कर सभी स्टेशननो पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें : यूपी में फिर हादसा: बाराबंकी में दो बाइकों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, पांच की मौत
09 अगस्त से ट्रेन संख्या 09392 (मूल ट्रेन 69122) गोधरा जं.- वड़ोदरा जं मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 06.05 बजे गोधरा जं. से चलकर 07:40 बजे वड़ोदरा जं. पहुंचेगी। यह Train बाक्रोल व पिलोल को छोड़ कर सभी स्टेशननो पर रुकेगी। इसी प्रकार 30 जुलाई से ट्रेन संख्या 09396 (मूल ट्रेन 69126) गोधरा जं.- आणंद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 16:10 बजे गोधरा जं. से चलकर 18:30 बजे आणंद जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें : दिल्ली में शराब होगी महंगी, डिस्काउंट खत्म? केजरीवाल सरकार के फैसले का क्या होगा असर
06 अगस्त से ट्रेन संख्या 09399 (मूल ट्रेन 69129) आणंद जं. – अहमदाबाद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 0:55 बजे आणंद जं से चलकर 07:45 बजे अहमदाबाद जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी। इसी तरह 10. 05 अगस्त से ट्रेन संख्या 09400 (मूल ट्रेन 69130) अहमदाबाद जं. – आणंद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल 19:10 बजे अहमदाबाद जं. से चलकर 20:55 बजे आणंद जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें : तीसरी बार प्रेग्नेंट होने की खबरों पर करीना कपूर खान बोलीं- अरे ये सब मुझपर छोड़ दो
06 अगस्त से ट्रेन संख्या 09300 (मूल ट्रेन 69176) आणंद जं.- भरूच जं मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 17:50 बजे आणंद जं से चलकर 20:45 बजे भरूच जं पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी। इसी प्रकार 07 अगस्त से ट्रेन संख्या 09299 (मूल ट्रेन 69175) भरूच जं- आणंद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 06:00 बजे भरूच जं से चलकर 08:55 बजे आणंद जं. पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें : फाइनेंस से जुड़ी कंपनी ने IPO प्लान में किया बदलाव, दांव लगाने का मिलेगा मौका
08 अगस्त से ट्रेन संख्या 09349 (मूल ट्रेन 69189) आणंद जं.- गोधरा जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 11:45 बजे आणंद जं से चलकर 14:00 बजे गोधरा जं पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी। इसी तरह 07 अगस्त से ट्रेन संख्या 09275 (मूल ट्रेन 69191) आणंद जं.- गांधीनगर जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 18:10 बजे आणंद जं से चलकर 21:00 बजे गांधीनगर जं. पहुंचेगी। यह ट्रेन नेनपुर को छोड़ कर सभी स्टेशन पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें : IPO ने दिया 1,000% का रिटर्न: 37 रुपये से बढ़कर 407 रुपये का हुआ शेयर, आपने लगाया था दांव?
08 अगस्त से ट्रेन संख्या 09276 (मूल ट्रेन 69192) गांधीनगर जं.- आणंद जं. मेमू अनारक्षित स्पेशल प्रात: 07:20 बजे गांधीनगर जं से चलकर 10:55 बजे आणंद जं. पहुंचेगी। यह Train नेनपुर को छोड़ कर सभी स्टेशन पर रुकेगी। इसी प्रकार 10 अगस्त से ट्रेन संख्या 09181 (मूल ट्रेन 59121) प्रतापनगर-अलीराजपुर पैसेंजर अनारक्षित स्पेशल प्रात: 10:35 बजे प्रतापनगर से चलकर 14:05 बजे अलीराजपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में लिज ट्रस जीतेंगी बाजी? ऋषि सुनक ने माना कि वो दौड़ में पीछे चल रहे हैं
11 अगस्त से ट्रेन संख्या 09182 (मूल ट्रेन 59122) छोटाउदेपुर-प्रतापनगर पैसेंजर अनारक्षित स्पेशल प्रात: 11:10 बजे छोटाउदेपुर से चलकर 14:15 बजे प्रतापनगर पहुंचेगी। मार्ग में यह Train सभी स्टेशन पर रुकेगी। इसी प्रकार 10 अगस्त से ट्रेन संख्या 09170 (मूल ट्रेन 59120) अलीराजपुर – प्रतापनगर पैसेंजर अनारक्षित स्पेशल प्रात: 17:10 बजे अलीराजपुर से चलकर 18:07 बजे छोटाउदेपुर पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन सभी स्टेशन पर रुकेगी।