ईडी ने महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री की 13.41 करोड़ की संपत्ति जब्त की
सहकार विभाग में राम गणेश सहकारी शक्कर कारखाने की खरीदी-बिक्री में हुए घोटाले की जांच ईडी की टीम पिछले कई महीनों से कर रही है। इस मामले में ईडी ने प्राजक्त तनपुरे से दो बार पूछताछ की थी।
मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने सोमवार को महाराष्ट्र सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री प्राजक्त तनपुरे की 13 करोड़ 41 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। इसमें नागपुर की 90 एकड़ व अहमदनगर जिले की 4 एकड़ जमीन शामिल हैं। नागपुर की 90 एकड़ जमीन प्राजक्त तनपुरे ने आशीष देशमुख की तक्षशिला सिक्युरिटीज के माध्यम से खरीदी थी।
सहकार विभाग में राम गणेश सहकारी शक्कर कारखाने की खरीदी-बिक्री में हुए घोटाले की जांच ईडी की टीम पिछले कई महीनों से कर रही है। इस मामले में ईडी ने प्राजक्त तनपुरे से दो बार पूछताछ की थी। इसी मामले में आज ईडी की टीम ने प्राजक्त तनपुरे की नागपुर व अहमदनगर जिले की दो संपत्ति जब्त की है जिसकी कीमत 13 करोड़ 41 लाख रुपये आंकी गई है।
इससे पहले ईडी की टीम पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को वसूली मामले में गिरफ्तार कर चुकी है, जो इस समय आर्थर रोड जेल में हैं। एनसीपी के दूसरे नेता अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक को ईडी ने माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम के साथी से जमीन खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है। वे इस समय ईडी की कस्टडी में हैं। इस तरह ईडी अब तक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तीन नेताओं की संपत्ति जब्त कर चुकी है जिसमें दो महाराष्ट्र सरकार में मंत्री हैं।