पालघरवसई-विरार

Vasai Virar : पकड़े गए मोबाइल छीनने वाले शातिर बदमाश

पालघर। एमबीवीवी की पेल्हार (Pelhar Police) पुलिस (Vasai Virar) ने राह चलते लोगों से उनका मोबाइल और अन्य कीमती सामान छीनने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.जिनकी अन्य चार आपराधिक कृत्यों में संलिप्तता पाई गयी है.मामले में पुलिस ने आरोपियों से लगभग 1 लाख से अधिक का माल जब्त किया है.

जानकारी के अनुसार मीरा भाइंदर वसई विरार आयुक्तालय के पेल्हार (Pelhar) पुलिस स्टेशन (Vasai Virar) क्षेत्र में मोबाइल छिनैती और इसी तरह की अन्य घटनाओं की पुनरावृत्ति को देखते हुए, घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस इस दिशा में लगातार कार्य कर रही थी.

NalaSopara में ऑटो किराए को लेकर फूटा यात्रियों का गुस्सा, सड़क जाम कर किया विरोध प्रदर्शन, तीन घंटे तक बंद रहे रिक्शा

जिसमें पेल्हार अपराध जांच शाखा के अधिकारियों और कर्मचारियों को तकनीकि और सूत्रों द्वारा प्राप्त इनपुट के आधार पर दो संदिग्धों राजा यादव (19 वर्ष) तथा गणेश मोरे (20 वर्ष) को हिरासत में लेकर पूछताछ की।जिसके बाद मामलों में काफी सकारात्मक परिणाम सामने आये. पकड़े गए आरोपियों से विगत दिनों में घटित हुए 4 अपराधों का खुलासा हुआ।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त वाहन,साथ ही लूट के 6 मोबाइल सेट सहित  कुल 1,76,000 रुपये का माल बरामद किया गया।

Show More

Related Articles

Back to top button