महाराष्ट्रवसई-विरार

Vasai Virar : वसई में चोरी के 187 लैपटॉप बरामद, 3 गिरफ़्तार

वसई (Vasai Virar) की वालिव पुलिस ने 187 लैपटॉप बरामद किया है। इसके साथ 150 DWC सेट और भारी संख्या में हार्ड डिस्क भी बरामद 

वसई के वालीव पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन ब्रांच की टीम ने सेंधमारी करने के मामले में 3 आरोपी को गिरफ्तार कर,इनके पास से कुल,12,86,000 रुपये का माल जब्त किया है, जिसमे डेल और एचपी कंपनी के 187 लैपटॉप, डी.डब्ल्यू सी.सेट और अन्य कंपनियों की 150 हार्ड डिस्क शामिल है।

दरअसल बीते 18 -19 जुलाई की रात करीब 10:00 बजे वसई पूर्व के इको टेक रिसाइक्लिंग नाम की कंपनी में घुसकर चोरों ने लगभग 1300000 रुपए का लैपटॉप और उसके साथ अन्य सामान चोरी कर लिया था भारी मात्रा में हुई इस चोरी के बाद इलाके में सनसनी फाइल गई पीड़ित ने वालीव पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया जिसके बाद वालिव  पुलिस स्टेशन की टीम ने इस मामले पर काम करना शुरू किया।

Vasai Virar : मादक पदार्थों का सेवन करते दर्जन भर गिरफ्तार

वालिव पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज  और अपने सूत्रों से जानकारी के आधार पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमें मोहम्मद मेहताब तंवर अली जिसकी उम्र है 29 साल नालासोपारा पूर्व का रहने वाला है इसके साथ दूसरा आरोपी करीमुद्दीनपुर छोटे जमालुद्दीन खान जिसकी उम्र है 24 साल जो जोगेश्वरी मुंबई का रहने वाला है और तीसरा आरोपी जिसका नाम है इकरामुद्दीन जलालुद्दीन खान जिसकी उम्र 32 वर्ष है वह भी जोगेश्वरी पूर्व का रहने वाला है इन तीनों को वालीव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

Railway Protection Force : रेल सुरक्षा बल का उत्कृष्ट प्रदर्शन, वर्ष 2022 में अब तक 487 बच्चों को बचाया

जिनकी निशानदेही पर चोरी गए डेल और एच पी कंपनी के 187 लैपटॉप जिसकी कीमत 12,71,600 इसके साथ ₹15000 का डीडब्ल्यू सी सेट और हार्ड डिस्क डेढ़ सौ कुल मिलाकर 12 लाख 86 हजार रुपए का चोरी किया हुआ माल पूरी तरह माल बरामद किया गया.

Vasai Virar : पकड़े गए मोबाइल छीनने वाले शातिर बदमाश

इस पूरी कार्रवाई में वसई विरार जोन दो के डीसीपी संजय कुमार, पंकज शिरसाट एसीपी के मार्गदर्शन में तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक कैलाश बर्वे और क्राइम पीआई राहुल कुमार पाटिल के नेतृत्व में वालीव पुलिस की डिटेक्शन टीम के सहायक पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश फडतरे, पुलिस उप निरीक्षक राठौड़, पुलिस हवलदार मुकेश पवार,मनोज मोरे,किरण महात्रे राजेंद्र फड़, पोलिस नाइक सचिन दोरकर, सतीश गांगुर्डे अमलदार गजानन गरीबे, सचिन मोहिते, सचिन खताड़, जयवंत खंडवी, सागर कोलेकर इत्यादि ने कार्रवाई करते हुए पूरा का पूरा माल बरामद करने में सफलता हासिल की है।

Related Articles

Share to...