वसई : नालासोपारा के कलंब (Kalamb Beach) बीच पर घूमने के लिए आए तीन युवकों की समुद्र में डूब गए। इसमें एक युवक बह गया और स्थानीय लोगों ने दो को बचाने में कामयाबी हासिल की।वसई के कलंब समुद्र तट पर टहलने आए तीन दोस्तों को पानी का अन्दाज़ न मिलने के कारण ये हादसा होने की बात सामने आयी है.
नालासोपारा के पश्चिम में कलांबा गांव में मंगलवार की शाम तीन युवक बीच पर घूमने आए थे. ये तीनों युवक समुद्र के पानी में नहाने गए थे। लेकिन उस समय ज्वार की अप्रत्याशितता के कारण तीनों को गहरे समुद्र में खींच लिया था। इन युवकों को समुद्र में घसीटता देख कळंब (Kalamb Beach) के अनिकेत नाइक और निखिल निजाई गहरे समुद्र में चले गए और दो युवकों की जान बचाने में सफल रहे, जबकि एक भी युवक नहीं मिला। व
इसमें वसई गवराई पाड़ा के रोहित यादव (20), राहुल राजभर (20) को राम मंदिर रेलवे स्टेशन इन दोनों को रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन जोगेश्वरी के रहने वाले राजन मौर्य पानी में बह गए. अरनाला पुलिस इस संबंध में आगे की जांच कर रही है।