कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री Balasaheb Thorat के भाई पर धमकी देने का मामला दर्ज
मुंबई, कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री Balasaheb Thorat के करीबी रिश्तेदार सुरेश थोरात समेत 60 लोगों के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मामला अहमदनगर जिले के संगमनेर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है
जानकारी के अनुसार Balasaheb Thorat ने भाजपा नेता और राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की आलोचना करते हुए कहा था कि ‘सागर बंगले में वाशिंग मशीन का काम शुरू किया जाना चाहिए’। संगमनेर में इस खबर को लेकर पत्रकार स्वानंद चित्तर ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसलिए Balasaheb Thorat समर्थकों ने संगमनेर पुलिस स्टेशन में स्वानंद चित्तर के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस के नए चीफ के लिए कब खत्म होगी वेटिंग? राहुल गांधी की ना बढ़ा रही मुश्किल
इसके बाद शुक्रवार देर रात स्वानंद चित्तर के भाई डॉ. विवेक चित्तर ने पूर्व राजस्व मंत्री Balasaheb Thorat के करीबी रिश्तेदार सुरेश थोरात और 60 अन्य लोगों के विरुद्ध पिस्तौल दिखा कर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।
यह भी पढ़ें- सोलापुर में Container नेे 2 बच्चियों को कुचला, मौत
उल्लेखनीय है कि 2019 में सुरेश थोरात ने शिरडी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा नेता और राज्य के वर्तमान राजस्व मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल के खिलाफ चुनाव लड़ा था। पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात का पैतृक गांव राधाकृष्ण विखे पाटिल के शिरडी निर्वाचन क्षेत्र में ही आता है।