पालघरमहाराष्ट्रवसई-विरार
RPF ने बिछड़े बच्चे को माँ से मिलवाया
मुंबई, पश्चिम रेलवे अंतर्गत नालासोपारा RPF ने स्टेशन पर 8 वर्ष के बिछड़े बच्चे को उसकी माँ को सही सलामत सौप दिया है
माँ बच्चे को पाकर खुशी से झूम उठी। जानकारी के अनुसार, 22 अगस्त को समय 14.30 बजे प्लेटफॉर्म नं 01 पर रोता व डरा हुआ यात्रियों को एक बच्चा मिला, पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जिगर महेंद्र सोनी (08 ) बताया। आधार कार्ड के माध्यम से पहचान कर बच्चे को सीडब्ल्यूसी व स्टेशन मास्टर के समक्ष बच्चे की मां रंजना को बच्चे को सही सलामत सुपुर्द किया गया।
यह भी पढ़ें : काशी में मोक्ष की चाहत पूरी करेगा विश्वनाथ मंदिर, बुजुर्गों के लिए मुमुक्षु भवन का शुभारंभ